Betul News: पुलिस ग्राउंड में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम, जनमानस कल्याण संस्थान पुलिस इंडिया रिफॉर्म का सराहनीय कदम

Betul News: Plantation program held in Police Ground, commendable step of Janmanas Kalyan Sansthan Police India Reforms

Betul News: बैतूल। जनमानस कल्याण संस्थान पुलिस इंडिया रिफॉर्म ने रविवार, 30 जून को पुलिस ग्राउंड में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत पीपल, बेल, और कल्पतरु के पांच-पांच पौधे लगाए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता को बढ़ावा मिला।

इस अभियान में पुलिस इंडिया रिफॉर्म के प्रदेश अध्यक्ष किशोर धोटे, रविंद्र धोटे, राजकुमार महतो, सतनाम सिंह बरवा, निलेश सोनी, गौतम यादव, विष्णु साहू, सोनू साहू, कृष्ण सिंह चौहान, राज साहू, कुंभारे जी, वर्मा जी, एवं अन्य सभी पदाधिकारी और सदस्यगण सक्रिय रूप से शामिल हुए।

Betul News: पुलिस ग्राउंड में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम, जनमानस कल्याण संस्थान पुलिस इंडिया रिफॉर्म का सराहनीय कदम

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता (Betul News)

प्रदेश अध्यक्ष किशोर धोटे ने बताया इस पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ पर्यावरण संरक्षण ही नहीं था, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना और लोगों को प्राकृतिक संसाधनों के महत्व से अवगत कराना भी था। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित पदाधिकारियों और सदस्यों ने पौधों की सुरक्षा और संवर्धन के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया। (Betul News)

पुलिस इंडिया रिफॉर्म ने इस अवसर पर यह भी घोषणा की कि वे आने वाले समय में और अधिक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करेंगे और समाज के हर वर्ग को इसमें शामिल करेंगे। उनका उद्देश्य है कि बैतूल और आसपास के क्षेत्रों में हरियाली और स्वच्छता बनी रहे। श्री धोटे ने कहा यह पौधारोपण अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों को प्रकृति के प्रति संवेदनशील बनाने का एक सराहनीय प्रयास भी है। (Betul News)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.