Betul News: मुलताई। प्रख्यात कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने बैतूल में आयोजित हुई ताप्ती शिव महापुराण कथा के दौरान मां ताप्ती के विषय में शास्त्र के विरुद्ध बात कही थी। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में मुलताई के ताप्ती भक्तों में रोष व्याप्त है। मां ताप्ती मंदिर के प्रमुख पुजारी सौरभ जोशी ने पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलताई आकर ताप्ती महारानी से क्षमा याचना करने और मां ताप्ती के जल का आचमन करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि यदि पंडित प्रदीप मिश्रा मुलताई आकर मां ताप्ती से माफी नहीं मानेंगे, तो भक्त उनके खिलाफ आंदोलन करेंगे। सौरभ जोशी ने रविवार को वीडियो जारी कर बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने ताप्ती महारानी के बारे में कथा के दौरान कहा था कि वह कृष्ण पर मोहित हो गई थी और इस कारण यमुना ने उन्हें श्राप दिया था। (Betul News)
Betul News: मां ताप्ती के विषय में गलत टिप्पणी का विरोध, ताप्ती मंदिर के प्रमुख पुजारी बोले- मुलताई आकर माता से मांफी मांगें पंडित प्रदीप मिश्रा
- यह भी पढ़ें : Betul News: दो पक्षों में नाली से बारिश का पानी निकलने पर विवाद, किया कुल्हाड़ी से हमला, 3 लोग गंभीर
जबकि इस बात का किसी भी शास्त्र में कोई उल्लेख नहीं है। ताप्ती मंदिर के प्रमुख पुजारी सौरभ जोशी ने बताया कि पंडित प्रदीप मिश्रा ने गलत जानकारी देखकर लोगों को गुमराह किया है। मां ताप्ती कभी भी इस प्रकार से कृष्ण पर मोहित नहीं रही और जो ताप्ती मैया में जल रूप में अस्तिया परिवर्तित होती है। यह ताप्ती की मुख्य महिमा है। (Betul News)
उन्होंने बताया कि इस प्रकार हमारी माता ताप्ती पर गलत व्याख्यान देकर प्रदीप मिश्रा ने उनका अपमान किया है। इसके लिए उन्हें जल्द ताप्ती तट पर आकर जलपान कर माता से क्षमा याचना करनी चाहिए। उन्होंने सभी ताप्ती भक्तों से अपने-अपने स्तर पर इस गलत कथन के लिए विरोध प्रदर्शन करने की अपील भी की। (Betul News)