Betul Samachar: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में जिले में चल रहे दस्तक अभियान के माध्यम से शुक्रवार को स्वच्छता विषय पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विद्यार्थियों ने हाथ धुलाई का प्रदर्शन कर जनमानस को स्वच्छता का संदेश दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वच्छता विषय पर 28 जून 2024 को प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में हाथ धोने की विधि का प्रदर्शन, पीने के पानी को स्वच्छ रखने के उपायों पर चर्चा, स्वच्छ खानपान पर चर्चा, शौचालय के उपयोग को बढ़ावा देना इत्यादि गतिविधियां एएनएम, आशा कार्यकर्ता द्वारा की गई। (Betul Samachar)
Betul Samachar: दस्तक सह डायरिया अभियान, विद्यार्थियों ने हाथ धुलाई का प्रदर्शन कर जनमानस को दिया स्वच्छता का संदेश
- यह भी पढ़ें : Vishav Janasankhya Diwas Abhiyan : विश्व जनसंख्या दिवस अभियान 2024, दंपत्तियों को परिवार नियोजन के लिए किया जा रहा प्रेरित
डॉ.उईके ने बताया कि खाना-खाने से पहले और बाद में शौचालय का उपयोग करने के बाद, खांसने/छींकने या नाक साफ करने, कचरा फेंकने, पशु को छूने या उनकी सफाई करने के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोना चाहिये। अभियान के दौरान एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों की स्वास्थ्य जांच, बीमारियों की पहचान एवं उचित उपचार व प्रबंधन निरंतर 27 अगस्त 2024 तक जारी रहेगा। (Betul Samachar)