Vishav Janasankhya Diwas Abhiyan : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में विश्व जनसंख्या अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि अभियान के अंतर्गत समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 27 जून से 10 जुलाई तक सामुदायिक जनजागरूकता एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के माध्यम से जनमानस में जागरूकता लाई जा रही है।
डॉ.उईके ने बताया कि सामुदायिक जन जागरूकता के माध्यम से एएनएम, आशा कार्यकर्ता योग्य दम्पत्तियों से संपर्क कर परिवार नियोजन से संबंधित संदेशों जिसमें शादी के उम्र देरी, दो बच्चों के जन्म में तीन वर्ष का अंतराल, प्रसव पश्चात तथा गर्भपात पश्चात परिवार नियोजन की सेवाएं, परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता एवं दो बच्चों के बाद नसबंदी हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
Vishav Janasankhya Diwas Abhiyan : विश्व जनसंख्या दिवस अभियान 2024, दंपत्तियों को परिवार नियोजन के लिए किया जा रहा प्रेरित
- यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Medhavriti Yojana: इन छात्राओं को सरकार देगी ₹15000, जानिए कैसे करें अप्लाई
डॉ.उईके ने बताया कि जन जागरूकता के दौरान प्रेरित दम्पत्तियों का चिन्हांकन कर चिन्हित दम्पत्तियों को 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस से 11 अगस्त 2024 तक जनसंख्या स्थिरीकरण सेवाएं प्रदान की जायेंगी। समस्त हितग्राहियों को परिवार नियोजन के साधनों को हितग्राही को उनकी सुविधा अनुसार (वास्केट ऑफ च्वाइस) उपलब्ध कराये जायेंगे। (Vishav Janasankhya Diwas Abhiyan)
शासन द्वारा परिवार नियोजन के गर्भ निरोधक साधन कंडोम, ओरल पिल्स, गर्भनिरोधक गोली छाया, आपातकालीन गोली, लघुकालिक गर्भनिरोधक साधन एवं दीर्घकालिक गर्भ निरोधक साधन-आईयूसीडी एवं अंतरा इंजेक्शन नि:शुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे। स्थाई परिवार नियोजन के साधनों-पुरुष एवं महिला नसबंदी, प्रसव पश्चात नसबंदी निश्चित सेवा दिवसों में विकासखंडवार तैयार किये गये रोस्टर अनुसार निशुल्क प्रदाय की जायेगी। (Vishav Janasankhya Diwas Abhiyan)