Betul Samachar: प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के 14 मई को प्रस्तावित नगर आगमन की तैयारियां तेज हो गई है। उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर मंच का निर्माण प्रारंभ हो गया है। इसके साथ ही नगर पालिका ने भी मुख्यमंत्री के नगर आगमन को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है। कर्मचारियों को कार्यक्रम की सूचना घर-घर पहुंचने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। जिला कलेक्टर ने भी मुलताई आकर प्रस्तावित सभा स्थल उत्कृष्ट विद्यालय मिनी स्टेडियम एवं ताप्ती मंदिर परिसर सहित हेलीपैड स्थल का निरीक्षण कर लिया है।
हालांकि अब तक प्रशासनिक स्तर पर इस दौरे की आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है जोकी 12 में तक को जाने की संभावना है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री हेलीपैड से आकर ताप्ती मंदिर में मां ताप्ती की पूजा अर्चना करेंगे इसके उपरांत नगर में रथ यात्रा के माध्यम से भ्रमण करेंगे एवं मिनी स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करेंगे।
Betul Samachar: CM मोहन यादव के नगर आगमन की तैयारियां जोरों पर, मंच निर्माण प्रारंभ, लोगों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण
- यह भी पढ़े : Betul News: बैतूल में नए कानूनों को लेकर वकीलों ने किया जमकर विरोध, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
भीड़ जुटाने के लिए नगर पालिका हर घर में पीले चावल दाल देगी कार्यक्रम में आने का निमंत्रण
मुलताई नगर पालिका ने प्रस्तावित मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर नगर पालिका के कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। कार्यक्रम को लेकर आदेश भी जारी किए हैं जिसके तहत नगर पालिका कर्मचारी हर घर में पीले चावल दाल नागरिकों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण देंगे। (Betul Samachar)
हर घर में कलश यात्रा हेतु कलश की तैयारी कर सूची बनाने का कार्य करेंगे एवं कलश यात्रा में समस्त वार्ड की महिलाएं एवं बालिकाओं को कलश लेकर रैली के माध्यम से 14 जून को सुबह 10 बजे तक कृषि उपज मंडी में आने का कहा गया है। वार्ड दल का समूह एवं विषयों की तैयारी करने के लिए 15 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है। (Betul Samachar)