Betul Samachar: अचानक किसान पर हुआ जानलेवा हमला, बीजादेही थाने का मामला

Betul Samachar: Suddenly a fatal attack on a farmer, case of Bijadehi police station

Betul Samachar: बैतूल। ग्राम चुनागोसाई में गुरुवार 13 जून को सुबह करीब 8 बजे नान्हूराम नामक एक आदिवासी किसान पर गांव के चार व्यक्तियों द्वारा हमला कर दिया गया। यह घटना तब हुई जब नान्हूराम अपनी बाड़ी में आम बीनने गए थे। घटना के बाद पीड़ित ने बीजादेही थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

नान्हूराम ने बताया कि वह अपनी बाड़ी में आम बीनने गए थे, तभी गाँव के हरि गीर, भगवत गीर, शुभम गीर, और शिवम गीर वहां आ गए और बाड़ी जोतने लगे। नान्हूराम ने उन्हें बाड़ी जोतने से मना किया, जिसके बाद आरोपियों ने जातिसूचक गालिया देनी शुरू कर दी और पत्थर एवं हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे।

Betul Samachar: अचानक किसान पर हुआ जानलेवा हमला, बीजादेही थाने का मामला

Betul Samachar: अचानक किसान पर हुआ जानलेवा हमला, बीजादेही थाने का मामला

नान्हूराम की आवाज सुनकर उनके पुत्र गणेश, विनायक और पत्नी रमती उन्हें बचाने आए। लेकिन शुभम गीर ने विनायक के सिर पर लठ से वार किया, जिससे खून निकलने लगा। शिवम गीर ने गणेश को भी लठ से मारा जिससे उसे सिर में चोट लग गई। रमती के साथ भी हाथ मुक्के से मारपीट कर धक्का मुक्की की और लात मारी। (Betul Samachar)

आरोपियों ने धमकी दी कि यदि वे दोबारा बाड़ी में आए तो जान से मार देंगे। नान्हूराम के अनुसार यह घटना झनको बाई, राजेश धुर्वे और फुल्लो बाई ने देखी। नान्हूराम ने घटना के बाद अपनी पत्नी और पुत्र को लेकर बीजादेही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 294, 323, 506, और 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बीजादेही थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल बना दिया है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। (Betul Samachar)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.