Betul Suicide News: पति की मौत से डिप्रेशन के चलते महिला ने बाथरुम में फांसी लगाकर की आत्महत्या
Betul Suicide News: Due to depression due to the death of her husband, a woman committed suicide by hanging herself in the bathroom.
| |
Betul Suicide News: बैतूल के सोनाघाटी इलाके में एक युवती ने बाथरुम के गेट पर फंदा बनाकर सुसाइट कर ली। लगभग 1 महीने पहले रोड एक्सीडेंट से उसकी पति की मौत होने से वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। महिला को उसका भाई अपने घर ले आया था। उसने डिप्रेशन के चलते बाथरुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक चित्रा बुनकरे (25) जोकि अपने भाई दिनेश के घर उनके साथ ही रह रही थी। वह गुरुवार सुबह 10 बजे के आसपास महिला नहाने का बोलकर बाथरुम की तरफ गई थी। इस बीच उसका भाई मार्केट गया था, और घर पर उसके दो बच्चे थे, और चित्रा की भाभी भी कुछ काम से बाहर गई थी, जब चित्रा के काफी टाइम तक बाहर नहीं आने पर बच्चे बाथरुम की ओर गए, वहां उन्होंने देखा कि उनकी बुआ फंदे से लटकी हुई है। इसके बाद बच्चों ने पड़ोसियों के पास जाकर इसकी जानकारी दी।
Betul Suicide News: पति की मौत से डिप्रेशन के चलते महिला ने बाथरुम में फांसी लगाकर की आत्महत्या

पड़ोसियों ने फोन लगाकर चित्रा के भाई तथा परिजनों को उसके बारे में बताया। सूचना मिलने पर परिजन घर पर आए और इस की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और महिला के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतर कर पंचनामा किया गया और शव जिला अस्पताल लाया गया। (Betul Suicide News)
महिला के भाई दिनेश पंडोल ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बहन चित्रा की शादी 1 साल पहले नितेश से शादी हुई थी, जोकि बालडोंगरी का निवासी थी। 1 महीने पहले नितेश की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। तब से वह डिप्रेशन में थी। (Betul Suicide News)
