---Advertisement---

Lamajhana: बैतूल जिले के चिचोली के ग्राम हरदू में होगी फिल्म “लमझना” की शूटिंग

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Lamajhana: बैतूल जिले के चिचोली के ग्राम हरदू में होगी फिल्म "लमझना" की शूटिंग
---Advertisement---

Lamajhana: बैतूल। गोंडी भाषा की पहली फिल्म “लमझना” की शूटिंग चिचोली के ग्राम हरदू में जून और जुलाई के महीनों में पूर्ण की जाएगी। इस फिल्म के गाने मुंबई के प्रसिद्ध स्टूडियो में रिकॉर्ड किए गए हैं, जिन्हें बैतूल जिले के लोक कलाकार सतीश इवने ने गाया है। फिल्म में मध्यप्रदेश के कलाकारों का चयन किया गया है। इन कलाकारों को पहले ही ग्राम हरदू में वर्कशॉप के माध्यम से कला की ट्रेनिंग दी जा चुकी है और फिल्म का ट्रायल शूट भी वहीं किया गया है। (Lamajhana)

Lamajhana: बैतूल जिले के चिचोली के ग्राम हरदू में होगी फिल्म “लमझना” की शूटिंग

निर्देशक करन कश्यप ने बताया कि फिल्म की ट्रेनिंग, स्क्रिप्ट, डायलॉग और सिर्फ पायलट शूट किया गया जिसके परिणाम संतोषजनक रहे हैं। लाइन प्रोड्यूसर अमित कसेरा ने बताया कि आगामी सालों में बैतूल जिले के आसपास की लोकेशन में मुंबई के प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों की शूटिंग के लिए आमंत्रण है। “लमझना” फिल्म की शूटिंग इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। (Lamajhana)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment