---Advertisement---

C.M.Rise Betul-Bazar: लाइट हाउस विद्यालय बनेगा सी.एम.राइज बैतूल-बाजार, कार्यशाला का हुआ आयोजन

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
C.M.Rise Betul-Bazar: लाइट हाउस विद्यालय बनेगा सी.एम.राइज बैतूल-बाजार, कार्यशाला का हुआ आयोजन
---Advertisement---

C.M.Rise Betul-Bazar: बैतूल। म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग की सी.एम. राइज़ योजना के अंतर्गत सी.एम राइज़ शा.कृषि उ.मा. विद्यालय बैतूल-बाजार को नोडल विद्यालय बनाने हेतु चयनित किया गया है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के 274 सी.एम. राइज़ विद्यालयों में से 68 सी.एम. राइज़ विद्यालयों का चयन नोडल विद्यालय के रूप में किया गया है। जिसमें सी.एम. राइज़ विद्यालय नोडल के रूप में चयनित होकर अन्य विद्यालयों को अपनी प्रस्तुतीकरण देकर अन्य गतिविधियों को साझा करेंगा।

C.M.Rise Betul-Bazar: लाइट हाउस विद्यालय बनेगा सी.एम.राइज बैतूल-बाजार, कार्यशाला का हुआ आयोजन

जिस हेतु संस्था को नोडल विद्यालय बनाने के लिए 12 जून 2024 बुधवार को संस्था में पीपुल्स ग्रुप द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संस्था के सभाकक्ष में किया गया। जिसमें लाइट हाउस विद्यालय बनाए जाने के लिए तय मानकों एवं घटकों पर चर्चा कर शाला के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस हेतु पीपुल्स ग्रुप द्वारा कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया। (C.M.Rise Betul-Bazar)

C.M.Rise Betul-Bazar: लाइट हाउस विद्यालय बनेगा सी.एम.राइज बैतूल-बाजार, कार्यशाला का हुआ आयोजन

शिक्षकों द्वारा इस दौरान पाठ योजना निर्माण करना एवं उसका प्रस्तुतीकरण करने के कौशलों को बहुत ही आनंददायी वातावरण में सीखा गया एवं लाइट हाउस विद्यालय में की जाने वाली प्रभावी प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। राजेश भालेकर द्वारा कार्यशाला को आनंददायी बताते हुए अंत में सभी का आभार प्रदर्शन किया गया। (C.M.Rise Betul-Bazar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment