Crime News: छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेल कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime News: Police arrested a young man who was blackmailing a student after befriending her on Instagram.

Crime News: बैतूल। एक छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद उसके वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे लखनऊ के युवक को रविवार को आमला पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है। यह युवक लंबे समय से छात्रा को सता रहा था। यहां तक की वह उससे मिलने आमला भी पहुंच गया था। पिछले 23 अप्रैल को आमला थाना इलाके की एक नाबालिग बालिका ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी की उसे यूपी का एक लड़का ब्लैक मेल कर रहा है।

मामले की जांच कर रहे उप. निरीक्षक नितिन पटेल ने बताया, बालिका ने बताया था कि उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिषेक मौर्य नाम के लड़के ने जो कि लखनऊ यूपी का रहने वाला है। इंस्टाग्राम पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद उसे बातों में फंसाकर दोस्ती की और फिर चैटिंग के दौरान उसकी फोटो प्राप्त कर, कंप्यूटर तकनीकी का दुरुपयोग करते हुए अश्लील फ़ोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का प्रयास कर रहा था।

Crime News: छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेल कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime News: छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेल कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी दौरान लड़का एक बार आमला भी आया और यहां उसने बालिका से छेड़छाड़ की कोशिश की थी। इस शिकायत पर आमला पुलिस ने धारा 354, 506, 509 IPC, पॉस्को एक्ट व आईटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। नितिन पटेल के मुताबिक लगातार विवेचना कर साइबर की मदद लेते हुए लड़के का सही पता जानकारी प्राप्त की। आरोपी कंप्यूटर साइबर ज्ञान का मास्टर माइंड है। जो पुलिस टीम से लगातार बच रहा था। (Crime News)

गिरफ्तारी के लिए उप. निरीक्षक नितिन पटेल को टीम के साथ लखनऊ भेजा गया जो साइबर टीम के लगातार संपर्क में थे। आरोपी के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार लखनऊ पुलिस के सहयोग से छापे डाले गए। जिसके बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया। (Crime News)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.