---Advertisement---

Success Story : बैतूल की आंचल पवार बनी जनपद सीईओ, कक्षा 12वी पढ़ते हुए शुरू की थी तैयारी

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Success Story : बैतूल की आंचल पवार बनी जनपद सीईओ, कक्षा 12वी पढ़ते हुए शुरू की थी तैयारी
---Advertisement---

Success Story : श्री अग्रसेन महाराज विद्यालय की होनहार छात्रा आंचल पवार ने अपनी मेहनत और संकल्प से एमपीपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जनपद सीईओ का पद हासिल किया है। यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि विद्यालय और उनके शिक्षकों के लिए भी गर्व का विषय है।

आँचल ने कक्षा 12वी में ही एमपीपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। उन्होंने दृढ संकल्प, आत्मविश्वास और कठोर परिश्रम के बल पर यह साबित कर दिखाया कि सच्ची लगन और निरंतर प्रयास से किसी भी मंजिल को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। उनके इस प्रयास का परिणाम आज सामने है, जब उन्होंने एमपीपीएससी की तैयारी कर जनपद सीईओ का पद हासिल किया है।

इस अवसर पर श्री अग्रसेन महाराज विद्यालय गंज बैतूल के डायरेक्टर अनिल राठौर, अध्यक्ष डॉ. ओ.पी राठौर, सचिव डॉ. रिशांक राठौर, प्राचार्य सुरेश चढ़ोकर और समस्त शिक्षक स्टॉफ ने आंचल का स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। विद्यालय प्रबंधन ने भी इस अवसर पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि आंचल पवार ने न केवल अपने परिवार बल्कि विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। उनका यह सफर अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

Success Story : बैतूल की आंचल पवार बनी जनपद सीईओ, कक्षा 12वी पढ़ते हुए शुरू की थी तैयारी

Success Story : बैतूल की आंचल पवार बनी जनपद सीईओ, कक्षा 12वी पढ़ते हुए शुरू की थी तैयारी

विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित (Success Story)

अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने आंचल का सम्मान किया। डायरेक्टर अनिल राठौर ने कहा, आंचल की यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने मेहनत और समर्पण से यह साबित कर दिया कि कठिन परिश्रम और लगन से कुछ भी असंभव नहीं है। प्राचार्य सुरेश चढ़ोकर ने कहा, आंचल की इस सफलता से विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में भी उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ है। उन्होंने यह दिखाया कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत में कोई कमी न हो, तो सफलता अवश्य मिलती है। आंचल के इस प्रयास और उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार ने हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। (Success Story)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment