---Advertisement---

DD Uikey : सांसद डीडी उइके ने ली राज्य मंत्री की शपथ, 29 साल बाद जिले को मिला प्रतिनिधित्व, आरक्षक से की थी नौकरी की शुरुआत

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
DD Uikey : सांसद डीडी उइके ने ली राज्य मंत्री की शपथ, 29 साल बाद जिले को मिला प्रतिनिधित्व, आरक्षक से की थी नौकरी की शुरुआत
---Advertisement---

DD Uikey : बैतूल के सांसद दुर्गादास उइके को मोदी मंत्रिमंडल में स्थान मिलने पर जिले को 29 साल बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिल पाया है। डीडी उइके दूसरी बार रिकार्ड तोड़ वोटों से चुनाव जीते है। डीडी उइके ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को 3 लाख 79 हज़ार से अधिक वोटों से हराया है। साल 2019 में उन्होंने नौकरी से त्यागपत्र देकर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। तब उन्होंने रामू टेकाम को ही 3 लाख 60 हजार वोट से हरा दिया था।

दुर्गादास उइके (DD Uikey) ने मोदी के मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। राष्‍ट्रपति द्रौपति मूर्मू ने मोदी के मंत्रिमंडल के सभी राज्यमंत्री को शपथ दिलाई। बैतूल लोकसभा सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए है। इसके बाद उनके परिवार में जश्न का माहौल है। राजनीति में आने से पहले वे एक सरकारी शिक्षक रह चुके हैं। ये आदिवासी नेता हैं और इन्हें डीडी उइके के नाम से भी जाना जाता है।

इससे पहले मंत्रिमंडल में बैतूल से सांसद असलम शेर खान को पीएमओ का राज्यमंत्री बनाया गया था। साल 1984 और 1991 में असलम शेर खान बैतूल से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। इसके बाद साल 1995 में पी व्ही नरसिंहराव मंत्रीमंडल में केंद्रीय मंत्री बने थे। वह भी प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री बने थे।

DD Uikey : सांसद डीडी उइके ने ली राज्य मंत्री की शपथ, 29 साल बाद जिले को मिला प्रतिनिधित्व, आरक्षक से की थी नौकरी की शुरुआत

जानिए डीडी उइके के बारे में…

डीडी उइके (DD Uikey) का पूरा नाम दुर्गादास उइके है। उन्‍हें डीडी उइके के नाम से ही जाना जाता है। उनका जन्‍म 29 अक्टूबर, 1963 (58वर्ष) को उनका जन्म मीरापुर, पोस्ट-रायआमला, तहसील-मुलताई, जिला-बैतूल में हुआ था। उनके पिता का नाम सूरत लाल उईके है, और वह पेशे से शिक्षक थे। डीडी उइके का बचपन ग्राम-बासनेरखुर्द में बीता जबकि प्रारंभिक शिक्षा चोहटा पोपटी, में की। उन्होंने आगे की पढ़ाई M.A.शासकीय जयवंती हॉक्सर महाविद्यालय बैतूल से पूर्ण की और बी०एड० शासकीय महाविद्यालय-खंडवा से पूरी की।

सांसद के रूप में कार्यकाल

डीडी उईके (DD Uikey) को मराठी, हिन्दी और गौंडी एवं कोरकू भाषा का ज्ञान है। पिछले उनके संसदीय कार्यकाल में उन्हे उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, (सलाहकार समिति) सदस्य। रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार (स्थायी समिति) सदस्य गृह मंत्रालय,संसदीय राजभाषा समिति सदस्य जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार (सलाहकार समिति) सदस्य। भारतीय डाक सेवा, (सलाहकार समिति) सदस्य बनाया गया था।

इन विभागों में भी की नौकरी (DD Uikey)

शायद आप लोग यह नहीं जानते होंगे कि डीडी उईके ने न केवल शिक्षा विभाग में नौकरी की। बल्कि उन्होंने पुलिस और जनपद की भी नौकरी की है। आमतौर पर उन्हें शिक्षक के रुप में ज्यादा जाना जाता है। डीडी उइके की सबसे पहले पुलिस विभाग में नौकरी लगी थी। उन्होंने उज्जैन में आरक्षक के तौर पर 1 साल तक नौकरी भी की। उसके बाद पुलिस विभाग में नौकरी छोड़ दी और वह भीमपुर ब्लॉक ऑफिस में लिपिक बन गए। लेकिन उन्होंने यह नौकरी भी छोड़ दी और नौकरी छोड़ने के बाद वह शिक्षक बन गए उन्होंने साल 2019 तक आदिम जाति कल्याण विभाग में शिक्षक थे।

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment