---Advertisement---

Success Story : पूरे देश में टॉपर कर असिस्टेंट कमांडेंट लॉ ऑफिसर बनी निकिता, हुआ जोरदार स्‍वागत

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Success Story : बैतूल की बेटी ने एसएसबी में ऑल इंडिया रैंक वन हासिल कर बढ़ाया जिले और प्रदेश का मान
---Advertisement---

Success Story : बैतूल। बैतूल जिले के छोटे से गांव साबरी सोनोरी की निवासी कुमारी निकिता गुजरे ने सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) में ऑल इंडिया रैंक वन हासिल कर जिले और प्रदेश का मान बढ़ाया है। निकिता के इस उपलब्धि ने पूरे जिले को गर्वित किया है। निकिता के मामा अनिल कापसे ने बताया कि निकिता वर्तमान में भोपाल में निवासरत हैं और उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में हुए एसएसबी परीक्षा में यह मुकाम हासिल किया।

Success Story : बैतूल की बेटी ने एसएसबी में ऑल इंडिया रैंक वन हासिल कर बढ़ाया जिले और प्रदेश का मान

शिक्षा और तैयारी की कहानी

निकिता ने 2017 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मुंबई की एमिटी यूनिवर्सिटी से 2022 में बीए एलएलबी ऑनर्स की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने एसएसबी के एग्जाम में शामिल होने का निर्णय लिया। निकिता ने अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत की और दृढ़ संकल्प के साथ इस पद को हासिल किया। निकिता ने राष्ट्रीय स्तर पर असिस्टेंट कमांडेंट लॉ ऑफिसर की एकमात्र पोस्ट पर विजय प्राप्त की।

इस पद पर चयन के बाद निकिता ने इंडियन नेवल अकैडमी केरला में 22 हफ्ते की ट्रेनिंग पूरी की। गृह जिले में वापसी पर निकिता का स्वागत धूमधाम से किया गया। उनके नाना-नानी विट्ठल कापसे गुरुजी और श्रीमती कचनार कापसे ने ढोल और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। निकिता का जन्मदिन भी गरिमामयी उपस्थिति में शाहपुर स्थित निवास पर केक काटकर सेलिब्रेट किया गया। (Success Story)

निकिता का संदेश और समाज के लिए अपील

निकिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां की प्रेरणा, पापा के मार्गदर्शन और बहन के प्यार को दिया। अपने संदेश में निकिता ने प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि जब आप कुछ पाने की जिद ठान लेते हैं तो प्रकृति भी आपकी मदद करती है। असफलताओं को सीखने का मौका मानकर पुनः प्रयासरत रहने की आवश्यकता होती है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे लड़कियों को भी वही दर्जा दें जो लड़कों को मिलता है। (Success Story)

समारोह के विशिष्ट अतिथि (Success Story)

इस कार्यक्रम का मंच संचालन धर्मदास दवंडे और आभार प्रदर्शन अनिल कापसे, जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया। समारोह में शाहपुर नगर के गणमान्य व्यक्तियों में हजारीलाल गुप्ता, अरुण तिवारी, कमल किशोर परसाई, मुन्ना गुप्ता, कोठारी जी, मालवीय गुरुजी, व्याख्याता केएल शर्मा, प्राचार्य एसके जैन, अंबिका प्रसाद मिश्रा, नंदलाल सुनारिया, सुरेश कहार, सुनील सिसोदिया, ज्ञानदेव झरबड़े, सरसोदे सीएल महोबिया, राजमल दरश्यामकर, अमित तिवारी, अमित जोठे, पूर्व जिला अध्यक्ष एवीएफओ संघ श्रीमती रमा राजपूत, मालवी बहन जी, सरसोदे मैडम, विनय गुप्ता, पंकज मालवी, सुनील मालवी, अंशुमन अनिरुद्ध आदि उपस्थित थे। (Success Story)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment