---Advertisement---

शिक्षाका के गले से बदमाश ने छीना मंगलसूत्र

By BETUL MIRROR

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

बैतूल। शनिवार रात में कोठी बाजार के महावीर वार्ड में एक शिक्षिका के गले से एक लाख रूपये कीमत का सोने का मंगलसूत्र छीनकर बदमाश भाग निकला। रिपोर्ट करने के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर उस तक पहुंच पाने का प्रयास कर रही है। इस इलाके में कुछ ही दिनों में छह घटनाएं हो चुकी हैं जिस वजह से लोगों में दहशत है और पुलिस के प्रति गुस्सा भी पनप रहा है।

दरअसल बैतूल जिला मुख्यालय के बारस्कर कालोनी में शनिवार रात एक स्कूटी सवार शिक्षिका के साथ चैन स्नैचिंग की घटना हो गई। शिक्षिका ने स्नैचर को रोकने की भी कोशिश की लेकिन वह भाग निकला। इस घटना में शिक्षिका को एक लाख रुपए की चपत लगी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वार्डों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चोर की तलाश कर रही है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार भडूस स्कूल में शिक्षिका संगीता घोड़खी उम्र 50 वर्ष अपने कृषि विभाग से रिटायर पति विनायक के साथ बैतूल गंज के एक रेस्टोरेंट से भोजन कर लौट रहे थे। वे बारसकर कालोनी स्थित अपने घर के करीब पहुंच ही गए थे की हनुमान मंदिर के पास एक स्पीड ब्रेकर पर शिक्षिका ने जैसे ही अपनी स्कूटी की स्पीड कम की पीछे से सफेद ड्यूट सवार युवक ने उनके गले से चैन खींच ली।

इस खींचतान में शिक्षिका की स्कूटी भी गिर गई। उनके पीछे बाइक से आ रहे पति ने उन्हें संभाला। इस बीच डयूट सवार की स्कूटी को भी गिराने का प्रयास किया लेकिन वह भाग निकला। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के सीसीटीवी देखकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वार्ड की पार्षद ने बताया कि अब तक छह घटनाएं हो चुकी हैं। अपराधो पर रोक लगाना चाहिए।

---Advertisement---

Leave a Comment