Today Betul News: बैतूल। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद दुर्गादास उइके के केंद्रीय मंत्री बनने पर शुक्रवार को जिला राठौर क्षत्रिय समाज ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने राष्ट्रवीर दुर्गादास की मूर्ति के पास नमन किया और समाज का आभार व्यक्त किया।
जिला राठौर क्षत्रिय समाज के मीडिया प्रभारी साहिल राठौर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री का स्वागत समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। बैतूल जिले के लिए यह गर्व की बात है कि यहां से संसद मंत्री पद तक पहुंचे है। इस स्वागत समारोह में राठौर समाज के कई प्रमुख गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
Today Betul News: जिला राठौर क्षत्रिय समाज ने केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके का किया भव्य स्वागत
- यह भी पढ़े : Betul Samachar : किसान और पूर्व कलेक्टर अपनी समस्या के चलते केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके से मिलने पहुंचे
इस अवसर पर दुर्गादास उइके ने समाज के सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका यह स्वागत समारोह उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक है और वे अपने कार्यकाल में समाज के हित में और अधिक कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राठौर समाज के इस आयोजन ने पूरे जिले में एक नई ऊर्जा का संचार किया और यह संदेश दिया कि समाज की एकजुटता और समर्थन से किसी भी ऊंचाई को छूना संभव है। (Today Betul News)
समारोह में राठौर समाज के अध्यक्ष सुभाष राठौर, गंगाप्रसाद राठौर, महेश राठौर, अरविंद राठौर, प्रमोद राठौर, लवलेश राठौर, प्रमेंद्र राठौर, शिवकिशोर राठौर, रामनाथ राठौर, दीपक राठौर, दिनेश राठौर, अनूप राठौर, बंटी राठौर, अर्जुन राठौर, उमेश राठौर, मुकेश राठौर, मोनू राठौर सहित सैकड़ों की संख्या में राठौर समाज के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने मंत्री जी का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। (Today Betul News)