---Advertisement---

Betul Ki Taza News : विद्यार्थी परिषद ने सदस्यता अभियान किया शुरू, 20 हजार सदस्यों का लक्ष्य, 5 अगस्त तक चलेगा अभियान

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Taza News : विद्यार्थी परिषद ने सदस्यता अभियान किया शुरू, 20 हजार सदस्यों का लक्ष्य, 5 अगस्त तक चलेगा अभियान
---Advertisement---

Betul Ki Taza News : बैतूल। विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने जिले में सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी है, जिसका उद्देश्य 20 हजार नए सदस्यों को जोड़ना है। नगर मंत्री अनुराग यादव ने बताया कि यह अभियान 5 अगस्त तक चलेगा, जिसमें जिले के सभी विद्यालयों में सदस्यता की जाएगी।

प्रांत सहमंत्री एवं नर्मदापुरम विभाग संयोजक देवेन्द्र धुर्वे ने बताया कि विद्यार्थी परिषद, जो विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, नए भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। सदस्यता अभियान के दूसरे दिन बैतूल नगर के विभिन्न विद्यालयों में सदस्यता की गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्री धुर्वे ने बैतूल की छात्रशक्ति से आव्हान किया कि वे एबीवीपी के साथ जुड़ें और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने बताया कि यह अभियान विद्यार्थियों को एकजुट कर उनके अधिकारों की रक्षा और उनके विकास के लिए है।

Betul Ki Taza News : विद्यार्थी परिषद ने सदस्यता अभियान किया शुरू, 20 हजार सदस्यों का लक्ष्य, 5 अगस्त तक चलेगा अभियान

Betul Ki Taza News : विद्यार्थी परिषद ने सदस्यता अभियान किया शुरू, 20 हजार सदस्यों का लक्ष्य, 5 अगस्त तक चलेगा अभियान

अभियान में प्रमुख कार्यकर्ताओं की भागीदारी

सदस्यता अभियान में मुख्य रूप से लक्की खातरकर, मयंक गोरले, हंसराज आहके, रोहित उईके एवं नगर के अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। इन सभी ने मिलकर छात्रों को परिषद के उद्देश्यों और कार्यों के बारे में बताया और उन्हें संगठन का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया। (Betul Ki Taza News)

अभियान के दौरान, छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ सदस्यता ली और संगठन के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की। यह अभियान जिले में एक सकारात्मक माहौल बना रहा है और छात्रों को एकजुट करने में सफल हो रहा है। विद्यार्थी परिषद के इस सदस्यता अभियान ने छात्रों के बीच एक नई ऊर्जा का संचार किया है। 20 हजार सदस्यों का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संगठन के सभी कार्यकर्ता मिलकर प्रयास कर रहे हैं और बैतूल जिले में एक मजबूत छात्र संगठन बनाने की दिशा में अग्रसर हैं। (Betul Ki Taza News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment