Betul Samachar: सीमित संसाधनों में काम करने के लिए मजबूर पटवारी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Betul Samachar: Patwari forced to work with limited resources, memorandum submitted to Collector

Betul Samachar: बैतूल। मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों और समस्याओं को रखा है। पटवारियों ने अपनी परेशानियों को उजागर करते हुए कहा कि संपूर्ण राजस्व अभियान में उनका अहम योगदान होता है, लेकिन उन्हें सबसे कम संसाधन और सुविधाएं मिलती हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि बीते अभियान में भी पटवारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, परंतु उनकी मांगें आज तक पूरी नहीं हो पाई हैं।

पटवारियों का कहना है कि उन्हें पिछले पांच महिने से वेतन भत्ते के लाले पड़े हैं। ज्ञापन में महिला पटवारियों की समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा गया है। वर्तमान में महिला पटवारियों की संख्या एक तिहाई है, लेकिन उनके लिए आवास की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। मुख्यालय में रहने की अनिवार्यता के कारण उन्हें कार्यालयीन समय के बाद भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। (Betul Samachar)

Betul Samachar: सीमित संसाधनों में काम करने के लिए मजबूर पटवारी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पटवारियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि शनिवार और रविवार को समीक्षा बैठकों का आयोजन न किया जाए और अन्य कार्यों के लिए भी उन्हें इन दिनों में न बुलाया जाए। इसके अलावा, लंबित वेतनमान का निराकरण कर वेतन विसंगति को दूर करने की मांग की गई है। पटवारियों ने ज्ञापन में मांग की है कि उन्हें सर्व सुविधायुक्त मोबाइल और लैपटॉप की राशि बढ़ाकर 75 हजार रुपये की जाए, ताकि वे अपने कार्य को सुगमता से कर सकें। साथ ही, नवोदित पटवारियों को 100।प्रतिशत वेतन देने की मांग की गई है। (Betul Samachar)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.