Betul News : पुलिया के नीचे मिली संदिग्ध हालत में आटो चालक की लाश
Betul News: Dead body of auto driver found in suspicious condition under culvert
| |
Betul News : बैतूल। बोरदेही थाना इलाके में एक आटो चालक की संदिग्ध हालत में पुलिया से नीचे लाश मिली है। प्रारंभिक तौर पर इसे हादसा माना जा रहा है। हालांकि, मृतक के सिर पर लगी चोट के चलते पुलिस इस मामले में। पीएम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है। पुलिस ने शक के आधार पर 4 से 5 लोगो को हिरासत में लिया है।
टीआई बोरदेही राजन उईके के मुताबिक, टीकाबरी निवासी मृतक हरिओम पिता धनराज का शव खमरा जोड़ पर मिला है। जिसके बारे में जांच की जा रही है। इस मामले में चार पांच लोगो को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।
Betul News : पुलिया के नीचे मिली संदिग्ध हालत में आटो चालक की लाश
- यह भी पढ़े : Crime News: छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद ब्लैकमेल कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने एफएसएल अधिकारियो से भी घटना स्थल की जांच करवाई है। एफएसएल अधिकारी आबिद अंसारी के मुताबिक मृतक का शव पुलिया के नीचे मिला है। उसकी बनियान भी फटी हुई थी। सिर में चोट के कारण मामला संदिग्ध लगने पर पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिससे चोट की प्रकृति पता चलेगी। इधर बताया जा रहा है की मृतक आटो चलाता था।
रात को उसका गांव में कुछ लोगो से झगड़ा भी हुआ था। यही वजह है की परिजन इस मामले में हत्या का शक जता रहे है। टीआई ने इस मामले फिलहाल स्पष्ट जानकारी होने से इनकार किया है। फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। (Betul News)
