---Advertisement---

Betul News : पुलिया के नीचे मिली संदिग्ध हालत में आटो चालक की लाश

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News : पुलिया के नीचे मिली संदिग्ध हालत में आटो चालक की लाश
---Advertisement---

Betul News : बैतूल। बोरदेही थाना इलाके में एक आटो चालक की संदिग्ध हालत में पुलिया से नीचे लाश मिली है। प्रारंभिक तौर पर इसे हादसा माना जा रहा है। हालांकि, मृतक के सिर पर लगी चोट के चलते पुलिस इस मामले में। पीएम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है। पुलिस ने शक के आधार पर 4 से 5 लोगो को हिरासत में लिया है।

टीआई बोरदेही राजन उईके के मुताबिक, टीकाबरी निवासी मृतक हरिओम पिता धनराज का शव खमरा जोड़ पर मिला है। जिसके बारे में जांच की जा रही है। इस मामले में चार पांच लोगो को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है।

Betul News : पुलिया के नीचे मिली संदिग्ध हालत में आटो चालक की लाश

पुलिस ने एफएसएल अधिकारियो से भी घटना स्थल की जांच करवाई है। एफएसएल अधिकारी आबिद अंसारी के मुताबिक मृतक का शव पुलिया के नीचे मिला है। उसकी बनियान भी फटी हुई थी। सिर में चोट के कारण मामला संदिग्ध लगने पर पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिससे चोट की प्रकृति पता चलेगी। इधर बताया जा रहा है की मृतक आटो चलाता था।

रात को उसका गांव में कुछ लोगो से झगड़ा भी हुआ था। यही वजह है की परिजन इस मामले में हत्या का शक जता रहे है। टीआई ने इस मामले फिलहाल स्पष्ट जानकारी होने से इनकार किया है। फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment