Betul Accident News: मुलताई- निकटतम ग्राम मोही के पास बैतूल नेशनल हाईवे 47 पर केमिकल से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और इससे निकलने वाली गैस वातावरण में फैलती दिखाई थी जिससे आसपास के ग्रामों के ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
केमिकल से भरा ट्रक जैसे ही अनियंत्रित होकर फोर लाइन के नीचे पलटा चलते ट्रक में भरा केमिकल भी बिखर गया और ट्रक में से पीला रंग का धुआं उठने लगा। आसपास मौजूद लोगों में ट्रक के पलटते ही धुआं उठते देख हड़कंप मच गया। मौके पर भारी भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में ट्रक चालक ड्राइवर घायल हुआ है।
Betul Accident News: नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा केमिकल से भरा ट्रक, आसपास के ग्रामों में फैली दहशत
गनीमत रही की ट्रक हाईवे के नीचे पलटा अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। हालांकि इस घटना में कोई कोई जानकारी नहीं हुई है किंतु केमिकल फैलने की खबर ने ग्रामीणों में दहशत भर दी थी यह ट्रक भोपाल को और से केमिकल लेकर नागपुर की ओर जा रहा था लेकिन मोही के पास ही हादसे का शिकार हो गया।