---Advertisement---

Betul Ki Khabar: बैतूल का चहुंमुखी विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : विधायक खंडेलवाल

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: बैतूल का चहुंमुखी विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : विधायक खंडेलवाल
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि बैतूल का चहुंमुखी विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विधायक श्री खंडेलवाल गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विजन डॉक्यूमेंट तैयार किए जाने के लिए आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर भैंसदेही विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान, मुलताई विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा बाई उइके, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि विजन डॉक्यूमेंट में समस्त विभागों द्वारा आगामी 5 वर्षों में किए जाने वाले कार्यों एवं नवाचारों को शामिल किया गया है। बैठक में माइनिंग, महिला बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र, जल निगम, शिक्षा, ऊर्जा, जल जीवन मिशन, कृषि, राजस्व के अंतर्गत किए गए कार्यों के अपडेट से जनप्रतिनिधियों तथा कलेक्टर को अवगत कराया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन ने जिले की विभागवार उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़े : Betul Samachar: खेल दिवस के रूप में मनाया मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment