---Advertisement---

Betul News: वन सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए बैतूल वन वृत्त के 9 अधिकारी-कर्मचारियों को मिला सम्मान

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: वन सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए बैतूल वन वृत्त के 9 अधिकारी-कर्मचारियों को मिला सम्मान
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। मध्यप्रदेश वन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित समारोह में प्रदेश के 175 वनकर्मियों को उनके विशेष योगदान के लिए स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन वन भवन, भोपाल के प्रांगण में किया गया, जिसमें प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख, असीम श्रीवास्तव (भा.व.से.) ने सम्मानित वनकर्मियों को पुरस्कार प्रदान किए।

बैतूल वन वृत्त से 9 अधिकारी हुए सम्मानित

बैतूल वन वृत्त से 9 अधिकारी और कर्मचारी को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मानित किए गए अधिकारियों में वरुण यादव (वनमंडलाधिकारी, पश्चिम वनमंडल, बैतूल), सचिन एच. नडगडी (वनमंडलाधिकारी, उत्पादन, बैतूल), तरुणा वर्मा (सहायक वन संरक्षक), शिवकुमार काकोडिया (वनक्षेत्रपाल), श्यामलता मेरावी (वनक्षेत्रपाल), प्रकाश यादव (वनपाल), राजेश शर्मा (कार्यवाहक वनपाल), नितेश मालवीय (वनरक्षक) और ओमप्रकाश पाल (वनरक्षक) शामिल हैं। इन सभी को वन अग्नि सुरक्षा कार्य, वानिकी कार्य और निर्माण कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़े : Betul News: बैतूल में देशभक्ति की अनूठी शाम: गायन म्यूजिकल ग्रुप के शहीदों को समर्पित गीतों से झूम उठे श्रोता

दक्षिण बैतूल वनमंडल से तीन वनकर्मी हुए पुरस्कृत

दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल से भी तीन वनकर्मियों को सम्मानित किया गया, जिनमें एक परिक्षेत्र अधिकारी, एक वनपाल और एक वनरक्षक शामिल हैं। यह पुरस्कार वन संरक्षक वन वृत्त बैतूल, पी.एन. मिश्रा (भा.व.से.) और वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल (सा.) विजयानन्थम टी.आर. (भा.व.से.) के मार्गदर्शन में किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप प्रदान किया गया।

यह भी पढ़े : Betul News: पत्रकार को धमकाने वाले सब इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, एसपी ने किया लाइन हाजिर

समारोह में वरिष्ठ अधिकारियों की रही उपस्थिति

इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, मुख्य वन संरक्षक, वनमंडलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। यह सम्मान समारोह वन विभाग के कर्मचारियों के मेहनत और समर्पण को पहचानने और सराहना करने का एक महत्वपूर्ण अवसर था।

यह भी पढ़े : Betul Samachar: अमरावतीघाट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की समाधि पर सलामी न दिए जाने पर आक्रोश, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment