Betul News: बैतूल। तंदूरी डिलाइट रेस्टोरेंट में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गायन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना का अनोखा प्रदर्शन हुआ। शाम 7:30 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में देर रात 11:00 बजे तक देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी।
गायक कलाकारों ने अपने सुरों से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अदिक विश्वास ने ‘लहरा दो…’ से शुरुआत की, जबकि कुमारी प्रेरणा देशपांडे ने ‘देश मेरा रंगीला…’ गाया। कमला बग्गा ने ‘दिल दिया है जान भी देंगे…’, प्रशांत सनी गंगवानी ने ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी…’, जीएल सेन ने ‘संदेशे आते हैं…’, सुरेश जैन ने ‘कर चले हम फिदा…’, और प्रवीण देशपांडे ने ‘यह जाते हुए लम्हे…’ प्रस्तुत किए।
इसके अलावा अंकित शिवहरे ने ‘ऐसा देश है मेरा…’, नित्यानंद विश्वास ने ‘देखो वीर जवानों…’, अशोक कुमार झा ने ‘अब के बरस तुझे…’, सुरेंद्र इदनानी ने ‘है प्रीत जहां की रीत सदा…’, सागर पाटिल ने ‘मेरा मुल्क मेरा देश…’, दीपक सलूजा ने ‘इंसाफ की डगर से…’, जीत चौकीकर ने ‘यह देश है वीर जवानों का…’, और बिट्टू बोथरा ने ‘देश मेरे देश मेरे तेरी शान…’ गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। संतोष करोले के ‘मेरे देश प्रेमियों…’ गीत ने समां बांध दिया।
श्रोतागण इस भावपूर्ण प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज बतरा ने किया, जिसकी सराहना सभी ने की। कार्यक्रम में सभी गायकों को धर्मेंद्र अग्रवाल एवं मनीष खंडेलवाल ने पुरस्कृत किया। सागर पाटिल और जीत चौकीकर ने उपस्थित जनों का बैच लगाकर स्वागत किया, जिससे माहौल और भी खास बन गया।
यह भी पढ़े : Betul Samachar: बडोरा चौक की यातायात समस्या और पुलिस जवानों के आवास निर्माण की मांग