Betul Samachar: बैतूल। प्रभात पट्टन तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमरावतीघाट में स्वतंत्रता दिवस पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। स्वतंत्रता सेनानी की समाधि पर सलामी न दिए जाने और प्रभात फेरी रोके जाने के कारण स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। केवल तीन-चार लोगों ने ही झंडा फहराया, जिससे पूरे क्षेत्र में नाराजगी फैल गई।
ग्रामीण मदन सतपुते, शंकर भगत, एडवोकेट रवि सतपुते, राजू संत, और धर्मराज सातपुते ने बताया कि इस मामले में 181 पर शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन अब तक संकुल प्रभारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का मानना है कि यह स्वतंत्रता सेनानी का अपमान है, जिसे सहन नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़े : Betul News: बैतूल में देशभक्ति की अनूठी शाम: गायन म्यूजिकल ग्रुप के शहीदों को समर्पित गीतों से झूम उठे श्रोता
ग्रामीणों ने वीडियो बनाया
घटना से क्षुब्ध ग्रामीणों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि स्वतंत्रता सेनानी की समाधि पर न तो राष्ट्रगान गाया गया और न ही सलामी दी गई। इससे ग्रामीणों में आक्रोश और भी बढ़ गया है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर अमरावतीघाट के लोगों में काफी निराशा है। उनका कहना है कि स्वतंत्रता सेनानी, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, उनकी समाधि पर इस प्रकार का व्यवहार बहुत ही दुखद है।
इस मुद्दे पर अधिकारियों की चुप्पी ने लोगों के मन में और भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले की गहन जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्हें न्याय दिलाने के लिए वे हर संभव कदम उठाएंगे।
यह भी पढ़े : Betul Samachar: बडोरा चौक की यातायात समस्या और पुलिस जवानों के आवास निर्माण की मांग