---Advertisement---

Betul News: पौधारोपण प्रदूषण को दूर करने में कारगर: हेमंत खंडेलवाल

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: पौधारोपण प्रदूषण को दूर करने में कारगर: हेमंत खंडेलवाल
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। नित्या सेवा समिति द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर गढ़ाघाट टिकारी में गुरूवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह पौधा रोपण कार्यक्रम हरीश गढ़ेकर के स्वेच्छिक सेवा निवृति के अवसर पर किया गया जिसमें फलदार एवं छायादार 40 पौधे रोपित किए गए।

इस अवसर पर विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल, समाजसेवी कश्मीर लाल बत्रा, लायंस क्लब के अध्यक्ष देशमुख, नित्या सेवा समिति के अध्यक्ष बलराम जसूजा एवं सुरेन्द्र कपूर, दीपक पाल, हरीश गढ़ेकर, राहुल मालवीय, विनीत मेहतो, दिनेश मानकर, कमल नागले एवं शाला के स्टाफ, बच्चे आदि उपस्थित थे। इस मौके पर हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि आज कई शहर प्रदूषण की समस्या से जूझ रहें हैं ऐसे में इससे निजात पाने का सबसे अच्छा तरीका पौधारोपण है।

Betul News: पौधारोपण प्रदूषण को दूर करने में कारगर: हेमंत खंडेलवाल

पर्यावरण संरक्षण के लिए नित्या सेवा समिति के बलराम जसूजा ने बताया कि समिति द्वारा बैतूल में अनेक स्थानों पर पौधारोपण किया गया है, एवं भविष्य में भी पौधारोपण एवं पूर्व में लगाये पौधों की देखभाल का कार्य निरंतर किया जायेगा। इस अवसर पर हरीश गढ़ेकर द्वारा बच्चों को छाते एवं मिष्ठान वितरण किया।

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment