---Advertisement---

Betul News: पत्रकार को धमकाने वाले सब इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, एसपी ने किया लाइन हाजिर

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: पत्रकार को धमकाने वाले सब इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, एसपी ने किया लाइन हाजिर
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। पुलिस ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सब इंस्पेक्टर बी.पी. सिंह बुंदेला ने पत्रकार ज्ञानदेव लोखंडे के साथ अभद्रता की, जिसके बाद एसपी निश्चल झारिया ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड बैतूल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पत्रकार सेक्टर में प्रवेश के दौरान सब सब इंस्पेक्टर बुंदेला ने अधिमान्य पत्रकार ज्ञानदेव लोखंडे को पत्रकार सेक्टर में जाने से रोका और उसे गोली मारने की धमकी दी थी।

इस मामले में शुक्रवार को सभी पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया से मुलाकात की और करवाई की मांग की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सब इंस्पेक्टर बुंदेला को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने भी माना है कि इस मामले में सब इंस्पेक्टर की गलती है। आगे होने वाले कार्यक्रमों और मुख्यमंत्री सहित अन्य वीआईपी  कार्यक्रमों में मीडया कर्मियों को कोई परेशानी ना हो इस पर भी विस्तार से चर्चा की।

एसपी ने आश्वासन दिया कि भविष्य के कार्यक्रमों में पत्रकारों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। एसपी ने मामले की जांच का भी आदेश दिया और आश्वासन दिया कि पत्रकारों के साथ इस तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसपी का यह कदम मीडिया और पुलिस के बीच तनाव को कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पत्रकारों ने एसपी की इस कार्रवाई का स्वागत किया और मांग की कि दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

यह भी पढ़े : Betul News: बैतूल में देशभक्ति की अनूठी शाम: गायन म्यूजिकल ग्रुप के शहीदों को समर्पित गीतों से झूम उठे श्रोता

यह है पूरा मामला 

मध्यप्रदेश शासन से अधिमान्य पत्रकार ज्ञानदेव लोखंडे 15 अगस्त 2024 को बैतूल के पुलिस परेड मैदान में अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए मीडिया स्टैंड में प्रवेश कर रहे थे। तभी ऑन-ड्यूटी सब इंस्पेक्टर बी.पी. सिंह बुंदेला ने उनसे प्रेस कार्ड दिखाने को कहा। जब ज्ञानदेव ने अपना प्रेस कार्ड दिखाया, तो बुंदेला ने उनका अपमान किया और प्रेस कार्ड को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। 

जब ज्ञानदेव ने इस अभद्र व्यवहार का विरोध किया, तो बुंदेला ने हद पार करते हुए उन्हें गोली मारने की धमकी दी। सब इंस्पेक्टर ने कहा, “मेरे पास कट्टा है, अभी तुझे गोली मार दूंगा।” इस तरह की धमकी के बाद पत्रकारों में आक्रोश फैल गया था। 

ज्ञानदेव लोखंडे ने जब जिला जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश दुबे से बुंदेला की बात करानी चाही, तो बुंदेला ने कोई बात मानने से इनकार कर दिया। इससे स्पष्ट होता है कि बुंदेला ने वर्दी के घमंड में आकर अपनी हदें पार कर दीं।

इस घटना को लेकर बैतूल के पत्रकारों ने एकजुट होकर कड़ी निंदा की। मुलाकात के दौरान पत्रकारों ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए बुंदेला के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की थी। साथ ही, उन्होंने प्रशासन से पत्रकारों के हितों की सुरक्षा की भी अपील की है।

यह भी पढ़े : Betul Samachar: अमरावतीघाट में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की समाधि पर सलामी न दिए जाने पर आक्रोश, शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment