Betul News: बैतूल। अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली एवं युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में 18 अगस्त दिन रविवार को बैतूल में साहू समाज की होनहार प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के प्रमुख अजय जीतपुरे एवं गोपाल साहू बताया कि इस सम्मान समारोह में कक्षा पहली से लेकर 12वीं एवं महाविद्यालय स्तर पर वर्ष 2024 में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं ऐसी होनहार प्रतिभाओं को समाज के द्वारा मंच से सम्मानित किया जाएगा। (Betul News)
साहू समाज की प्रतिभावान बच्चों के सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री भारत सरकार माननीय दुर्गादास उइके, बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश साहू दिल्ली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद साहू, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री महेश नायक, लोकेश साहू सारणी, अजय जीतपूरे सहित अन्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। संगठन ने समाज की ऐसी प्रतिभागी जो उपरोक्त पात्रता रखते हैं वह अपने नाम 15 जुलाई तक संस्था के पदाधिकारी के पास अपनी मार्कशीट की छाया प्रति जमा कर सकते हैं। (Betul News)