बैतूल। स्थानीय कलाकारों द्वारा क्राइम बेस्ड एपिसोड ‘फिसलन’ पर शॉर्ट फिल्म की शूटिंग की जा रही है। इस एपिसोड में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने की घटना को प्रमुख रूप से दर्शाया जाएगा। रविवार को सोनाघाटी और आसपास के क्षेत्रों में इस एपिसोड की शूटिंग की गई।
शूटिंग का दृश्य
सोनाघाटी शिव मंदिर के पीछे एक अज्ञात युवक की लाश मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। अब यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इसकी जांच की जा रही है। युवक की लाश मिलने की सूचना वहां खेल रहे बच्चों ने ग्रामीणों को दी, जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। इस घटना के कारण मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
सस्पेंस और रहस्य से भरी है कहानी
‘फिसलन’ एपिसोड के निर्देशक अमित कसेरा ने बताया कि फिलहाल इस क्राइम एपिसोड की शूटिंग बैतूल में की जा रही है। भोपाल और मुंबई के कुछ निर्माताओं से आर्थिक सहयोग के लिए बातचीत चल रही है। यदि सब कुछ सही रहा तो आने वाले दिनों में बैतूल, मुंबई और भोपाल के नामी कलाकारों के साथ अन्य स्थानों पर भी शूटिंग की जाएगी।
इस एपिसोड की कहानी में एक युवक की मृत्यु होती है, जो कि हत्या है या आत्महत्या, यह सस्पेंस एपिसोड के दौरान उजागर किया जाएगा। अमित कसेरा ने कहा,हम एक सस्पेंस और रहस्य से भरी कहानी पेश करने जा रहे हैं। दर्शकों को यह जानने में रुचि होगी कि युवक की मौत के पीछे क्या कारण हैं और कौन इसके पीछे है। बैतूल में इस तरह की शूटिंग से स्थानीय कलाकारों को भी एक बड़ा मंच मिल रहा है और यह क्षेत्रीय फिल्म निर्माण को बढ़ावा देगा।