---Advertisement---

अवैध कब्जा और तोड़फोड़ से पीड़ित परिवार को न्याय की दरकार

By BETUL MIRROR

Published on:

Follow Us
---Advertisement---


बैतूल। कार्यालय परियोजना अधिकारी पुर्नवास परियोजना शाहपुर द्वारा आवंटित जमीन विवाद का केंद्र बन गई है। आरोप है कि अनावेदकगणों ने दबंगईपूर्वक खसरा नं. 115 की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही, फलदार वृक्षों को काटकर बर्बाद कर दिया गया है और सरकारी नर्सरी की संपत्ति को भी नष्ट किया गया है। इस मामले में पीड़ित प्रहलाद राय पिता मुकुल राय निवासी ग्राम शांतिपुर ने एसपी से शिकायत कर उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अनावेदक नारायण पिता रामलाल, मनिराम पिता नारायण, सुनिल पिता नारायण निवासी ग्राम कटंगी तह. घोड़ाडोंगरी अनावेदकगणों ने 200 फीट लंबा पाइप तोड़ दिया, आवेदक के मुर्गियों के घर को जला दिया, जिसमें 300 मुर्गियां जलकर मर गईं, और 50 जीवित मुर्गियों को चोरी कर लिया। आवेदक ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया है। अनावेदकगणों की हरकत से आवेदक और उसके परिवार को जान का खतरा है। साथ ही, उन्हें भारी आर्थिक नुकसान भी हुआ है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

शिकायतों के बावजूद अनावेदक पर कार्रवाई न होने से बढ़ा खतरा

आवेदक प्रहलाद राय ने बताया जमीन पर अवैध कब्जा और तोड़फोड़ की घटनाओं के संबंध में कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से उनकी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। परिवार का आरोप है कि अनावेदकगणों द्वारा लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिससे वे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। परिवार का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद, अनावेदकगणों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसके परिणामस्वरूप, अनावेदकगणों के हौसले बुलंद हो गए हैं और वे आए दिन जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ मारपीट पर आमदा हो रहे हैं। पीड़ित परिवार ने बताया कि यदि अनावेदकगणों के खिलाफ उचित और ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो उनके हौसले और भी बढ़ जाएंगे। परिवार को आशंका है कि भविष्य में उनके या उनके परिवार के साथ कोई भी गंभीर घटना घटित हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि किसी भी अनहोनी घटना के लिए अनावेदकगण जिम्मेदार होंगे। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि अनावेदकगणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनका परिवार सुरक्षित रह सके।

शिकायतों का विवरण:

1. 06/07/23: अनुविभागीय अधिकारी (रा.) शाहपुर को पहली लिखित शिकायत।

2. 14/08/23: दूसरी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी (रा.) शाहपुर को।

3. 04/05/24: तीसरी शिकायत अनुविभागीय अधिकारी (रा.) शाहपुर को।
4. 23/03/23: पुलिस अधीक्षक को थाना प्रभारी, चोपना के माध्यम से शिकायत।

---Advertisement---

Leave a Comment