Best in Innovation Agriculture Award: बैतूल। कोसमी औद्योगिक क्षेत्र स्थित “श्रीकृष्णा बायोटेक एंड एग्रोकेमिकल्स” को नई दिल्ली में आयोजित MSME बिजनेस अवार्ड्स में “बेस्ट इन इनोवेशन एग्रीकल्चर अवार्ड” (कृषि उत्पादों में नवीन अनुसंधान) अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह सम्मान 29 जून को आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। जिले के उद्योगपतियों, स्टार्टअप्स और किसान भाइयों के लिए यह एक गर्व का विषय है।
2010 में मात्र 50 हजार की लागत से शुरू हुआ यह उद्योग आज सभी प्रकार के जैविक और ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर का प्रमुख निर्माता है। इस उद्योग से पूरी तरह से ऑर्गेनिक खेती करने वाले मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के किसान लाभान्वित हो रहे हैं।
Best in Innovation Agriculture Award: श्रीकृष्णा बायोटेक एंड एग्रोकेमिकल्स को मिला बेस्ट इन इनोवेशन एग्रीकल्चर अवार्ड
- यह भी पढ़ें : Aahar Anudan Yojana: मध्य प्रदेश के इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹1500, जाने कैसे करें आवेदन
कंपनी के संचालक राहुल कावले ने सभी के सहयोग, स्नेह और साथ के लिए आभार व्यक्त करते हुए यह अवार्ड किसान भाइयों को समर्पित किया है। उन्होंने बताया कि उनके उत्पादों की तकनीकी नवीनता, उच्च गुणवत्ता और किफायती दाम ही उद्योग का मूल सिद्धांत है। (Best in Innovation Agriculture Award)
श्री कावले ने जानकारी दी कि यह अवार्ड उनके निरंतर प्रयासों और समर्पण का परिणाम है। इस अवार्ड से जिले के अन्य उद्योगपतियों और स्टार्टअप्स को प्रेरणा मिलेगी और वे भी नवीन अनुसंधान और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के निर्माण में आगे बढ़ेंगे। यह अवार्ड कोसमी औद्योगिक क्षेत्र और पूरे जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इससे कृषि क्षेत्र में और भी बेहतर परिणाम आने की संभावना है। (Best in Innovation Agriculture Award)