---Advertisement---

Betul Accident News: जीप-मोटरसाइकिल भिड़ंत में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Accident News: जीप-मोटरसाइकिल भिड़ंत में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
---Advertisement---

Betul Accident News: बैतूल। साप्ताहिक बाजार हाट कर अपने गांव लौट रहे तीन लोगों की जीप और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

सोमवार शाम कोलगांव के पास यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें सालारजुन गांव के रहने वाले राजा पांसे (18 वर्ष), मलाई बाई पति धनराज (30 वर्ष), और अंजलि धनराज शामिल थे। तीनों पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव सालारजुन लौट रहे थे। तभी आठनेर की तरफ से तेज गति से आ रही महिंद्रा कंपनी की थार जीप (क्रमांक एमपी 48 ZD 4460) से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार जीप का बोनट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मोटरसाइकिल का सामने का पहिया निकलकर दूर जा गिरा। राजा पांसे और मलाई बाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर की वजह से मलाई बाई 15 फीट की ऊंचाई से उछल गई और सिर में चोट आने के कारण उसकी तत्काल मृत्यु हो गई। हादसे के बाद जीप का चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय पेट्रोल पंप के मालिक भानुप्रताप आवठे और हिडली के जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि घटनास्थल पर ही लोगों की भीड़ जमा हो गई।  (Betul Accident News)

Betul Accident News: जीप-मोटरसाइकिल भिड़ंत में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

घायल महिला की हालत गंभीर (Betul Accident News)

इस हादसे में अंजलि धनराज को गंभीर चोटें आई हैं। उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। (Betul Accident News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment