Betul Accident News: घर में पानी की मोटर चालू करते समय महिला की करंट लगने से मौत

Betul Accident News: Woman dies of electrocution while starting water motor at home

Betul Accident News: बैतूल के झल्लार थाना क्षेत्र में एक महिला घर पर पानी की मोटर चालू करते समय उसे करंट लगा और उसे घटना के बाद जिला अस्‍पताल लेकर गए। वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी ली है।

Betul Accident News: घर में पानी की मोटर चालू करते समय महिला की करंट लगने से मौत

Betul Accident News: घर में पानी की मोटर चालू करते समय महिला की करंट लगने से मौत

जानकारी के मुताबिक, झल्लार थाना क्षेत्र के जामुढाणा निवासी महिला मुन्नी पांसे (21) की करंट लगने से मौत हो गई। महिला की 2021 में प्रीतम के साथ शादी हुई थी। उसकी 2 साल की बेटी और 2 माह का बेटा है। महिला सुबह घर में पानी भरने के लिए वह मोटर चालू करने के लिए गई और उसने जैसे ही स्विच चालू किया उसे जोर से शॉक लगा और वह वही बेहोश हो गई। घटना के बाद परिजन ने उसे इलाज के लिए बैतूल के जिला अस्‍पताल लेकर गए। लेकिन जिला अस्पताल में डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। (Betul Accident News)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.