Betul Ki Khabar: प्रभात पट्टन। बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने गुरुवार प्रभात पट्टन स्थित प्रस्तावित सीएम राईज स्कूल के भवन हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया। प्रभात पट्टन स्थित उत्कृष्ट विद्यालय को सीएम राईज स्कूल घोषित किया गया है। स्कूल के भवन निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की गई थी।
Betul Ki Khabar: प्रभात पट्टन में सीएम राइज स्कूल भवन हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे बैतूल कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
- यह भी पढ़ें : Government SCHEME: महिलाओं के लिए शानदार है केंद्र सरकार की यह स्कीम, चंद सालों में बना देती है लखपति, जाने डीटेल्स
जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि शीघ्र ही भवन निर्माण संबंधी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली जाएगी। वहीं इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्रभात पट्टन रोड पर स्थित गोपाल तलाई में शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। स्कूल में पेयजल व्यवस्था एवं कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। (Betul Ki Khabar)