Betul Ki Khabar: बैतूल बाजार में बिजली चोरी पर बड़ा एक्शन: काटे 9 कनेक्शन, 41 एफआईआर दर्ज

Betul Ki Khabar: Big action on electricity theft in Betul market: 9 connections cut, 41 FIRs registered

Betul Ki Khabar : बैतूल बाजार। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड ने बैतूल बाजार में बिजली चोरी रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार, 5 जुलाई को कंपनी ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया, जिसके तहत घरेलू और औद्योगिक विद्युत कनेक्शनों की सघन जांच की गई। इस अभियान के दौरान अनियमितताओं का खुलासा हुआ, जिसमें 9 कनेक्शनों को बिजली चोरी के मामले में तुरंत काट दिया गया। इसके अलावा, 17 मामलों में प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, बैतूल बाजार थाना में कुल 41 एफआईआर की संख्या पहुंच गई है। इन मामलों में आठ लोगों ने कुल 1.33 लाख रुपये की राशि जमा कराई।

Betul Ki Khabar: बैतूल बाजार में बिजली चोरी पर बड़ा एक्शन: काटे 9 कनेक्शन, 41 एफआईआर दर्ज

घरेलू और औद्योगिक कनेक्शनों की जांच हुई

चेकिंग अभियान के दौरान, कंपनी ने घरेलू और औद्योगिक कनेक्शनों की बारीकी से जांच की। बिजली चोरी और अन्य अनियमितताओं की पहचान की गई और तुरंत कार्रवाई की गई। कंपनी ने यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया है कि सभी उपभोक्ता सही तरीके से बिजली का उपयोग करें और किसी भी प्रकार की चोरी न हो। (Betul Ki Khabar)

कंपनी ने जनता को चेतावनी दी है कि बिजली चोरी एक गंभीर अपराध है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कंपनी के अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि बिजली चोरी पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। (Betul Ki Khabar)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.