Betul Ki Khabar: आओ मिलकर आमजन को दें स्वास्थ्य और स्वच्छता का वरदान

Betul Ki Khabar: Let us together give the blessing of health and cleanliness to the common people.

Betul Ki Khabar: चिचोली। डेंगू निरोधक माह में स्वास्थ्य विभाग चिचोली ने मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के लिए नगरपरिषद के सहयोग से एक मुहिम चलाई है। सीबीएमओ डॉ. राजेश अतुलकर ने बताया कि नगरपरिषद के दो कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। शनिवार को एमटीएस चिचोली पंकज डोंगरे द्वारा भी नगरपरिषद के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया।

श्री डोंगरे ने बताया कि स्वास्थ्य और स्वच्छता एक दूसरे के पूरक होते हैं। मच्छर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि पर अंकुश लगाने के लिए मच्छरों की उत्पत्ति रोकनी होगी। मानसून में मच्छर उत्पत्ति स्थलों की संख्या बढ़ जाती है, इसलिए कम समय में नियंत्रण के लिए अन्य मैदानी अमले की आवश्यकता होती है।

Betul Ki Khabar: आओ मिलकर आमजन को दें स्वास्थ्य और स्वच्छता का वरदान

Betul Ki Khabar: आओ मिलकर आमजन को दें स्वास्थ्य और स्वच्छता का वरदान

इसी तारतम्य में नगर पालिका अधिकारी सैय्यद आसिफ हुसैन के निर्देश पर नगरपरिषद के कर्मचारी और पर्यवेक्षक संजय (संजू) वाल्मिक, रितेश सोनी, पवन यादव, इबरार कुरैसी, रितेश आर्य द्वारा मच्छर और लार्वा विनष्टीकरण का प्रशिक्षण लिया गया और हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण में चिकित्सालय और नगरपरिषद कार्यालय के आसपास लार्वा विनष्टीकरण किया गया। (Betul Ki Khabar)

अनिल कटारे, पंकज डोंगरे, विनीत आर्य, नीलेश सूर्यवंशी, डी. टाटीसार, रामरूप कैन, राजेश धुर्वे ने सभी से अपने आसपास पानी जमा नहीं होने देने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। समन्वय स्थापित कर सहयोग हेतु नगरपरिषद अधिकारी और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया। (Betul Ki Khabar)

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.