---Advertisement---

Betul Ki Khabar: महावीर इंटरनेशनल ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया जन जागृति अभियान

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: महावीर इंटरनेशनल ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया जन जागृति अभियान
---Advertisement---

Betul Ki Khabar:  बैतूल। महावीर इंटरनेशनल के तत्वाधान में पर्यावरण सुरक्षा और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए एक व्यापक जन जागृति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सुभाष स्कूल और इंडियन पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम पर संस्था की मीडिया पर्सन वीरा वंदना हेमंत पगारिया ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात इंडियन पब्लिक स्कूल में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

पर्यावरण डिप्टी डायरेक्टर वीरा अंशू पगारिया ने छात्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को खत्म करने और कपड़े की थैली के उपयोग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा और प्रदूषण के नुकसान के बारे में भी जानकारी दी, जिस पर बच्चों ने ऊंचे स्वर में नारे लगाते हुए और शपथ लेते हुए अभियान से जुड़ने का संकल्प लिया। इस अभियान में वीरा प्रतिभा, वीरा करूणा जी, वीरा मंजू जी, और वीरा करिश्मा जी ने भी हिस्सा लिया और बच्चों को हाईजीन और प्लास्टिक के खतरों पर विस्तृत जानकारी दी।

सुभाष स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सूरज लाल हारोडे और पराग खाडंवे तथा इंडियन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती हेमा गायकवाड़ व स्टाफ ने कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इस कार्यक्रम में वीरा सरलाजी, वीरा पूनमजी, वीरा अर्चनाजी, वीरा जूलीजी, वीरा सपनाजी, वीरा नूतनजी, वीरा श्रुतिजी, और वीरा सरिताजी भी उपस्थित रहीं, जिन्होंने बच्चों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment