Betul News: कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उईके ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे द्वारा जिला चिकित्सालय बैतूल परिसर के नवीन भवन में प्रात: 7:30 बजे नवजात शिशुओं को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया।
अभियान के प्रारंभ में कु.हर्षा पिता श्री अजय खरे, कु.प्रीति पिता श्री राहुल राठौर, कु.माया पिता श्री अजय खरे, प्रियांश पिता श्री दशन पंद्राम को दो बूंद जिंदगी की पोलियो की खुराक दी गई। समाचार लिखे जाने तक पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिवस 23 जून 2024 को लगभग 1 लाख 18 हजार 216 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
- यह भी पढ़ें : Government Yojana: केवल इन्ही महिलाओं को मिलेगा फ्री सिलाई मशीन, अप्लाई करने से पहले जान ले अपडेट
मुख्यमंत्री के अपील का किया वाचन
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अर्द्ध शासकीय पत्र की अपील 0 से 5 वर्ष का एक भी बच्चा पोलियो खुराक लेने से न छूटे ऐसा प्रयास करें, टीकाकरण चाही गई आवश्यकता हो थोपी गई नहीं के प्रसार का सार्थक प्रयास करें का वाचन किया गया।
- यह भी पढ़ें : Betul Suicide News: भाई और मां से विवाद के बाद युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान
बूंद जिंदगी की पिलाकर बच्चों को विकलांग होने से बचाएं
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती बारस्कर ने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ में जाकर दो बूंद जिंदगी की अवश्य पिलाएं और जिले को पोलियो मुक्त बनाए रखने में अपना योगदान दें। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे ने कहा कि दो बंूद जिंदगी की पिलाकर अपने बच्चों को विकलांग होने से बचाएं एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता ऐसा प्रयास करें कि कोई भी बच्चा छूट न पाये। (Pulse Polio Abhiyaan)
- यह भी पढ़ें : Bank Of Maharashtra Bharti 2024: दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए BOB में आई जॉब, जानिए आवेदन से जुड़े डीटेल्स
पोलियो की दवा से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता (Pulse Polio Abhiyaan)
डॉ.उइके ने बताया कि पोलियो एक गंभीर बीमारी है, जो वायरस के कारण होती है, आसपास के पड़ोसी देशों में पोलियो के केस मिल रहें हैं, इसलिये हमें बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर प्रतिरोधक क्षमता को बनाये रखना है।
1 लाख 68 हजार 416 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.ए के भट्ट ने बताया कि जिले में अभियान 25 जून 2024 तक चलाया जाएगा। अभियान के माध्यम से 0 से 5 वर्ष तक के अनुमानित शहरी क्षेत्र के 22 हजार 904 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 1 लाख 45 हजार 512 कुल 1 लाख 68 हजार 416 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि 236 शहरी एवं 1683 ग्रामीण कुल 1909 पोलियो बूथ पर 4036 कर्मचारी द्वारा पोलियो की दवा पिलाने का कार्य किया जा रहा है। (Pulse Polio Abhiyaan)
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी बैतूल श्री राजीव कहार, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.अशोक बारंगा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश परिहार, आरएमओ डॉ.रानू वर्मा, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ.आनंद मालवीय, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ.अविनाश कनेरे, डीपीएम डॉ.विनोद शाक्य, उप जिला मीडिया अधिकारी श्री महेशराम गुबरेले, प्रभारी परिवार कल्याण कार्यक्रम श्री भगत सिंह उइके, हास्पिटल मैनेजर श्री दशन पंद्राम, आरबीएसके मैनेजर श्री योगेन्द्र दवंडे, डाटा मैनेजर श्री तापीदास चढ़ोकार, एपीएम शहरी क्षेत्र बैतूल श्री प्रकाश माकोड़े, जिला चिकित्सालय की नर्सिंग ऑफिसर, धात्री माताएं मौजूद रही। (Pulse Polio Abhiyaan)