Betul Ki Khabar: मुलताई क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान निरंतर चलाने हेतु नवांकुर संस्था एवम प्रस्फुटन समितियों के सदस्यो ने लिया संकल्प
Betul Ki Khabar: Members of Navankur Sanstha and Prasputan Committees took resolution to continuously run drug de-addiction campaign in Multai area.
|
Betul Ki Khabar: मुलताई। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की जिला समन्वयिका सुश्री प्रिया चौधरी एवम विकास खंड समन्वयिका श्रीमती जयप्रकाशी परते के मार्गदर्शन में मुलताई में नवांकुर संस्था एवम प्रस्फुटन समिति के सदस्यो की बैठक ली गई। जिसमें विकास खंड समन्वयिका जयप्रकाशी परते द्वारा विखं में संचालित गतिविधियों के बारे में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात जिला समन्वयिका प्रिया चौधरी द्वारा नवांकुर समितियों एवम प्रस्फुटन समिति के उपस्थित सदस्यो को आगामी समय की संपूर्ण कार्य योजना जिसमे वृहद स्तर पर पौधारोपण, जल संरक्षण, स्वास्थ्य, नर्सरी निर्माण, आदर्शग्राम योजना एवम नशा मुक्ति अभियान जैसे योजनाओं को गांव गांव में निरंतर चलाए रखने हेतु मार्गदर्शन दिया। साथ ही उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने अपने कार्यक्षेत्रों के गावों को नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प भी लिया। (Betul Ki Khabar)
- यह भी पढ़ें : Betul Samachar: मुलताई में दीनदयाल रसोई पर खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही, जप्त किया गया अवैध घरेलू गैस सिलेंडर
इस कार्यक्रम में नवांकुर समिति बरई के नारायण पवार, डहुआ से उमेश गाकरे, नगर विकास प्रस्फुटन समिति मुलताई से अध्यक्ष नारायण देशमुख, परामर्शदाता बाबूराव ठाकरे, सुदामा पाठेकर, लोकेश सावले एवम ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के मनीष दवडे, अशोक पवार, दिनेश कौशिक, आदि उपस्थित रहे। (Betul Ki Khabar)