---Advertisement---

Betul Ki Khabar : अच्छी बारिश के लिए सरपंच ने मांगी मन्नत, ग्रामीण इलाकों में बारिश की कमी से फसलें सूखने की कगार पर

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar : अच्छी बारिश के लिए सरपंच ने मांगी मन्नत, ग्रामीण इलाकों में बारिश की कमी से फसलें सूखने की कगार पर
---Advertisement---

Betul Ki Khabar : बैतूल। बारिश न होने से किसान गहरी चिंता में डूबे हैं, क्योंकि उनकी फसलें सूखने की कगार पर हैं। बारिश के लिए मन्नतों का दौर शुरू हो गया है।

ग्राम पंचायत बघोली में पिछले 15 दिनों से बारिश का नामोनिशान नहीं है। इस कारण किसान गहरी चिंता में हैं और फसलें सूखने की कगार पर पहुँच गई हैं। किसानों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए सरपंच वर्षा कपिल डांगे ने शनिवार को केरपानी स्थित हनुमान मंदिर में विशेष पूजा और प्रार्थना की।

Betul Ki Khabar : अच्छी बारिश के लिए सरपंच ने मांगी मन्नत, ग्रामीण इलाकों में बारिश की कमी से फसलें सूखने की कगार पर

सरपंच वर्षा कपिल डांगे ने हनुमान जी से प्रार्थना की कि वे जल्द ही क्षेत्र में अच्छी बारिश का वरदान दें ताकि फसलें बच सकें और किसानों का भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने इस प्रार्थना के माध्यम से यह उम्मीद जताई कि भगवान हनुमान उनकी प्रार्थना को सुनेंगे और क्षेत्र में जल्दी ही बारिश होगी। (Betul Ki Khabar)

ग्राम पंचायत बघोली के ग्रामीणों द्वारा भी भगवान भोलेनाथ की आराधना की। ग्रामीणों का मानना है कि ईश्वर की कृपा से जल्द ही उनकी प्रार्थनाएं स्वीकार होंगी और क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी। इस पूजा और प्रार्थना के आयोजन ने ग्रामीणों में एक नई उम्मीद जगाई है। उन्हें विश्वास है कि ईश्वर उनकी प्रार्थनाओं को सुनेंगे और क्षेत्र में अच्छी बारिश होगी, जिससे उनकी फसलें बच सकेंगी और उनका भविष्य सुरक्षित हो सकेगा। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment