---Advertisement---

Betul Ki Khabar: मुख्य मार्ग पर लगने वाला बाजार हुआ स्थानांतरित, जनमानस कल्याण संस्थान ने जताया आभार

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul Ki Khabar: मुख्य मार्ग पर लगने वाला बाजार हुआ स्थानांतरित, जनमानस कल्याण संस्थान ने जताया आभार
---Advertisement---

Betul Ki Khabar: बैतूल। जनमानस कल्याण संस्थान टीम पुलिस इंडिया रिफॉर्म एमपी के प्रयासों के फलस्वरूप, सदर क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर गुरुवार और रविवार को लगने वाले अव्यवस्थित बाजार को बैल बाजार की खाली जगह में स्थानांतरित कर दिया गया है। संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष किशोर धोटे ने इस कदम के लिए कलेक्टर का आभार व्यक्त किया है।

विगत दिनों संस्थान ने कलेक्टर से अनुरोध किया था कि सदर क्षेत्र में लगने वाले बाजार को मुख्य मार्ग से पीछे हटाकर बैल बाजार की खाली जगह में स्थानांतरित किया जाए। इस बाजार के मुख्य मार्ग पर लगने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी और यातायात में अव्यवस्था उत्पन्न होती थी। संस्थान ने बताया कि मुख्य मार्ग पर बाजार लगने से वाहनों का अतिक्रमण होता था, जिससे यातायात प्रभावित होता था और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती थी। संस्थान ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी से बाजार को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने का निवेदन किया था।

कलेक्टर का सराहनीय निर्णय (Betul Ki Khabar)

कलेक्टर द्वारा बाजार को बैल बाजार के खाली मैदान में लगवाने का निर्णय लिया गया, जिससे मुख्य मार्ग पर वाहनों और राहगीरों के लिए यातायात अतिक्रमण से निजात मिल गई है। इस कदम से दुर्घटनाओं की संभावना में भी काफी कमी आएगी। जनमानस कल्याण संस्थान टीम पुलिस इंडिया रिफॉर्म ने जिला अधिकारी के इस निर्णय पर आभार व्यक्त किया है और इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। (Betul Ki Khabar)

संस्थान ने उम्मीद जताई है कि इस प्रकार के निर्णय आगे भी लिए जाते रहेंगे जिससे शहर में यातायात और जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस कदम से बैतूल के मुख्य मार्ग पर आवागमन सुचारू हो गया है और लोगों ने भी इस निर्णय की सराहना की है। (Betul Ki Khabar)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment