Betul Ki Khabar: मुख्य मार्ग पर लगने वाला बाजार हुआ स्थानांतरित, जनमानस कल्याण संस्थान ने जताया आभार
Betul Ki Khabar: The market on the main road was shifted, Janmanas Kalyan Sansthan expressed gratitude
|
Betul Ki Khabar: बैतूल। जनमानस कल्याण संस्थान टीम पुलिस इंडिया रिफॉर्म एमपी के प्रयासों के फलस्वरूप, सदर क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर गुरुवार और रविवार को लगने वाले अव्यवस्थित बाजार को बैल बाजार की खाली जगह में स्थानांतरित कर दिया गया है। संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष किशोर धोटे ने इस कदम के लिए कलेक्टर का आभार व्यक्त किया है।
विगत दिनों संस्थान ने कलेक्टर से अनुरोध किया था कि सदर क्षेत्र में लगने वाले बाजार को मुख्य मार्ग से पीछे हटाकर बैल बाजार की खाली जगह में स्थानांतरित किया जाए। इस बाजार के मुख्य मार्ग पर लगने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती थी और यातायात में अव्यवस्था उत्पन्न होती थी। संस्थान ने बताया कि मुख्य मार्ग पर बाजार लगने से वाहनों का अतिक्रमण होता था, जिससे यातायात प्रभावित होता था और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती थी। संस्थान ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी से बाजार को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने का निवेदन किया था।
- यह भी पढ़ें : Atamnirbhar Bharat Yojna: इस योजना के अंतर्गत आप बन सकते हैं आत्मनिर्भर, सरकार फ्री में देगी ट्रेनिंग
कलेक्टर का सराहनीय निर्णय (Betul Ki Khabar)
कलेक्टर द्वारा बाजार को बैल बाजार के खाली मैदान में लगवाने का निर्णय लिया गया, जिससे मुख्य मार्ग पर वाहनों और राहगीरों के लिए यातायात अतिक्रमण से निजात मिल गई है। इस कदम से दुर्घटनाओं की संभावना में भी काफी कमी आएगी। जनमानस कल्याण संस्थान टीम पुलिस इंडिया रिफॉर्म ने जिला अधिकारी के इस निर्णय पर आभार व्यक्त किया है और इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। (Betul Ki Khabar)
संस्थान ने उम्मीद जताई है कि इस प्रकार के निर्णय आगे भी लिए जाते रहेंगे जिससे शहर में यातायात और जनसुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस कदम से बैतूल के मुख्य मार्ग पर आवागमन सुचारू हो गया है और लोगों ने भी इस निर्णय की सराहना की है। (Betul Ki Khabar)