Betul Ki Khabar: बैतूल। अम्बेडकर वार्ड में कौशल पति महेश यादव के घर पर बिना नगर पालिका की अनुमति के एयरटेल का टावर लगाया जा रहा है। वार्डवासियों ने न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस अवैध निर्माण पर तुरंत कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने हाई कोर्ट में भी रिट पिटीशन दायर की है।
वार्डवासियों का कहना है कि इस अवैध निर्माण से क्षेत्र में जान-माल का खतरा है। घर के आसपास बुजुर्ग लोग और छोटे बच्चे रहते हैं जिन्हें पहले से ही हृदय संबंधी समस्याएं हैं। टावर के रेडिएशन से कैंसर और टीबी जैसी खतरनाक बीमारियों का डर बना हुआ है। वार्डवासियों ने यह भी बताया कि मकान का निर्माण चार सरिया और छः सरिया के कालम बीम से तीन मंजिला भवन के रूप में प्रारंभ किया गया है।
- यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Medhavriti Yojana: इन छात्राओं को सरकार देगी ₹15000, जानिए कैसे करें अप्लाई
प्राकृतिक आपदा के दौरान इस निर्माण से मुम्बई तुफान जैसी घटना की पुनरावृत्ति की संभावना है।महेश यादव के घर, जिसका खसरा नंबर 979/45/2 है, पर एयरटेल का टावर लगाया जा रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि न तो इस मकान का नगर पालिका से नक्शा पास हुआ है और न ही कोई परमिशन ली गई है। मकान मालिक और कंपनी ने वार्डवासियों से कोई अनुमति नहीं ली है और न ही किसी को सूचित किया है। (Betul Ki Khabar)
Betul Ki Khabar: अम्बेडकर वार्ड में अवैध मोबाइल टावर निर्माण के खिलाफ वार्डवासियों का विरोध
धरना प्रदर्शन की चेतावनी (Betul Ki Khabar)
वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस टावर निर्माण को तुरंत रोका नहीं गया तो वे धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। भविष्य में किसी भी प्रकार की घटना या दुर्घटना की जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद महेश राठौर, नितेश दीकेश मंडल, राजा चढोकार, मुकेश राठौर, हिमांशु दीपक दीवान, मीनाक्षी राठौर, प्रदीप कुमार डोंगरे, शीतल पवार, शिवाकांत राठौर, दिनेश राठौर, कुलदीप वर्मा, कल्पना वर्मा, मुदित वर्मा, संदीप वर्मा आदि शामिल थे। (Betul Ki Khabar)