Betul Ki Taza News: गोधनी का पंचायत भवन हुआ जर्जर, उखड़ गया छत का प्लास्टर, नीचे बैठकर काम करना हुआ मुश्किल, कर्मचारियों में फैला डर
Betul Ki Taza News: Godhani's Panchayat building became dilapidated, plaster of the ceiling was uprooted, it became difficult to work while sitting down, fear spread among the employees.
|
Betul Ki Taza News: प्रभातपट्टन। ग्राम गोधनी में पंचायत भवन की हालत जर्जर हो चुकी है। पंचायत भवन की छत इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि छत का प्लास्टर हर दिन गिर रहा है। जिससे छत के नीचे कमरे में बैठकर काम करना मुश्किल हो रहा है। ग्रामीण भी पंचायत भवन में जाते समय भयभीत रहते हैं।
इसी भवन में कुछ दिन पहले सिर पर प्लास्टर गिरने से एक ग्रामीण घायल हो चुका है। लेकिन इस ओर जनपद पंचायत का ध्यान नहीं है। शासन द्वारा नया पंचायत भवन स्वीकृत नहीं किया जा रहा है। जिससे अभी तक नया भवन भी नहीं बन पाया है। ग्राम पंचायत गोधनी के उपसरपंच चरण दास पाटिल ने बताया ग्राम पंचायत भवन में छत का प्लास्टर गिरने से बैठक व्यवस्था नहीं है। (Betul Ki Taza News)
जबकि पंचायत का कार्य बैठकर होता है। ऐसी स्थिति में भवन में ग्राम सभा की बैठक करना मुश्किल हो गया है। भवन खस्ताहाल होने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा चुकी है। छत के नीचे बचाव के लिए तिरपाल बांध कर काम चलाना पड़ रहा है। (Betul Ki Taza News)