---Advertisement---

Betul News: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की मासिक बैठक में स्वर्ण जयंती वर्ष के आयोजन पर चर्चा

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की मासिक बैठक में स्वर्ण जयंती वर्ष के आयोजन पर चर्चा
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बैतूल की मासिक बैठक अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला सचिव मनीष धोटे के निवास पर संपन्न हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष श्रीपाद निर्गुणकर ने बताया कि यह वर्ष संगठन का स्वर्ण जयंती वर्ष है और इस मौके पर संगठन को जिले की सभी तहसीलों में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।

स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर जुलाई माह में ऑनलाइन गेमिंग, साइबर ठगी आदि विषयों को लेकर युवाओं के बीच जागरूकता फैलाने के लिए संगोष्ठी एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। (Betul News)

Betul News: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की मासिक बैठक में स्वर्ण जयंती वर्ष के आयोजन पर चर्चा

Betul News: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की मासिक बैठक में स्वर्ण जयंती वर्ष के आयोजन पर चर्चा

इसी के साथ स्वतंत्र महिला इकाई का गठन और बैतूल जिला इकाई का पुनर्गठन करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित थे डॉ. योगेश पवार, बंसी पिंजारे, शुभम सोनी, अर्पित दीक्षित, प्रदीप आर्य, आनंद राठौर, आशीष नरवरिया, देवेंद्र महेश्वरी, आशीष पटेरिया, रामबरन पाल, दिनेश नागले, एडवोकेट नरेश परिहार और आनंद सिंह योगी। (Betul News)

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment