---Advertisement---

Betul News: 10वीं में 47 में से 12 विद्यार्थी ही हो पाए उत्तीर्ण, गुस्साए पालक पहुंचे कलेक्ट्रेट, प्राचार्य के स्थानांतरण की मांग

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: 10वीं में 47 में से 12 विद्यार्थी ही हो पाए उत्तीर्ण, गुस्साए पालक पहुंचे कलेक्ट्रेट, प्राचार्य के स्थानांतरण की मांग
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। जनपद पंचायत प्रभात पट्टन अंतर्गत ग्राम पंचायत रजापुर के ग्रामीणों ने शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य शेलेन्द्र खातरकर पर बिना सूचना दिए कार्यस्थल पर अनुपस्थिति और सरपंच एवं पालकों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने जयस प्रदेश संयोजक जामवन्त कुमरे के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को शिकायत दर्ज कराई है।

ग्रामीणों के अनुसार, प्राचार्य शैलेन्द्र खातरकर द्वारा बच्चों की टीसी और मार्कशीट समय पर नहीं दी जा रही हैं, और वे बिना सूचना के दोपहर 1 बजे तक अनुपस्थित रहते हैं, जिससे स्कूल की पढ़ाई और व्यवस्था प्रभावित हो रही है। सरपंच और पालक समिति द्वारा सवाल पूछे जाने पर, प्राचार्य ने अभद्रता की, जिसे ग्रामीणों ने शासकीय पदाधिकारी की अनैतिकता बताया।

शिकायत में निलंबन की मांग (Betul News)

शिकायत दर्ज कराने पहुंचे सरपंच पूनम आजाद, पूर्व सरपंच दिनेश आजाद, जामवन्त सिंह कुमरे जयस प्रदेश संयोजक, दिलीप धुर्वे, रमेश भलावी, सुरेश कुमरे समेत ग्रामीणों ने प्राचार्य के निलंबन की मांग की। सरपंच पूनम आजाद ने बताया कि ग्राम पंचायत रजापुर में जनसुनवाई के दौरान पालकों ने जानकारी दी कि स्कूल में केवल एक ही शिक्षक उपस्थित हैं और प्राचार्य बिना सूचना के गायब रहते हैं, जिसके कारण बच्चों को टीसी और अंकसूची नहीं मिल पा रही है। जनसुनवाई के बाद निरीक्षण करने गए तो प्राचार्य ने अभद्रता की, जो एक प्रतिनिधि ग्राम प्रमुख एवं महिला का अपमान है।

स्कूल की बदहाल स्थिति (Betul News)

सरपंच पूनम आजाद ने कहा कि प्राचार्य के व्यवहार के कारण स्कूल का माहौल खराब हो रहा है और बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। उन्होंने बताया कि कक्षा 10वीं में 47 विद्यार्थियों में से केवल 12 विद्यार्थी ही पास हो पाए हैं, जो प्राचार्य की लापरवाही का परिणाम है। बच्चों और पालकों को मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बच्चे स्कूल छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।

मांग: त्वरित कार्रवाई और प्राचार्य का स्थानांतरण

दिलीप धुर्वे जयस कार्यकर्ता ने सरपंच को बताया कि स्कूल समय पर नही लगता है, शिक्षक की कमी के कारण सभी विषयों की पढ़ाई नही हो पाती। सरपंच ने कलेक्टर से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया कि शासकीय हाईस्कूल के प्राचार्य शेलेन्द्र खातरकर के खिलाफ जांच कर, उन्हें निलंबित किया जाए और किसी अन्य शिक्षक को प्रभार सौंपा जाए। साथ ही, पुलिस अधीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी को भी सूचित कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment