Betul News: बैतूल। जिले में राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व अमले के द्वारा समग्र आधार लिंकिग कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने इस कार्य में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक को भी पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी कई ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक पहुंच ही नहीं रहे हैं। बैतूल तहसील की ग्राम पंचायतों में ही कई मामले सामने आ रहे हैं।
नायब तहसीलदार खेडीसांवलीगढ वृत्त ने तो एसडीएम को पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा समग्र आधार लिंकिग कार्य में लापरवाही करने पर कार्रवाई करने के लिए पत्र भी लिख दिया है।
Betul News: समग्र आधार लिंकिग कार्य में पंचायत सचिव और रोजगार सहायक नहीं कर रहे सहयोग
नायब तहसीलदार ने एसडीएम को भेजे पत्र में उल्लेख किया है कि दो अगस्त 2024 को मेरे भम्रण के दौरान पाया गया कि ग्राम पंचायत चांदबेहड़ा, ग्राम पंचायत मंडईखुर्द तथा ग्राम पंचायत माथनी के सचिव / रोजगार सहायक दोनों पंचायत में अनुपस्थित (नदारद) पाए गए। जबकि कलेक्टर एवं एसडीएम के सख्त निर्देश हैं।
इसके बावजूद समग्र आधार लिंकिग कार्य में पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायकों के द्वारा सरकार की महत्वपूर्ण योजना (राजस्व महाभियान 2.0) के कार्यों के प्रति लापरवाही बरती जा रही है।उन्होंने ऐसे पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों पर कार्रवाई करने की अपेक्षा की है।
- यह भी पढ़ें : Betul News: कलेक्टर ने किया “फ्लिपबुक पुस्तिका का अनावरण