---Advertisement---

Betul News: पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री की पहल को मिला अधिवक्ताओं का समर्थन

By Devika Ughade

Published on:

Follow Us
Betul News: पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री की पहल को मिला अधिवक्ताओं का समर्थन
---Advertisement---

Betul News: बैतूल। पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ किए गए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा 3 जुलाई को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा, संजय शुक्ला अधिवक्ता, जिला संयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ दिलीप यादव, दीपक श्रीवास्तव, रजनी बेस, सुनील अग्रवाल, उषा वर्मा, सुनील जैन, नरेश मंडवेकर, राधव बारस्कर, पूनम गौर, बाली अमरूते, और सुनीता अंबुलकर समेत कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और लोगों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना था। अधिवक्ताओं ने इस अभियान के तहत पौधारोपण कर प्रधानमंत्री के इस प्रयास को समर्थन दिया और समाज को पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का संदेश दिया। (Betul News)

Betul News: पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री की पहल को मिला अधिवक्ताओं का समर्थन

Betul News: पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री की पहल को मिला अधिवक्ताओं का समर्थन

कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की और समाज के सभी वर्गों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की। उनका मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरित वातावरण का निर्माण किया जा सके। इस कार्यक्रम ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया, समाज में एक सकारात्मक संदेश भी फैलाया कि हम सब मिलकर ही पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकते हैं। (Betul News)

यह भी पढ़ें : Betul Ki Khabar: जातिगत अपमान और जान से मारने की धमकी का आरोप, पीड़िता ने कलेक्टर और एसपी से लगाई न्याय की गुहार

Devika Ughade

ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल पर लंबे समय से कार्य कर रही हूं। मुझे इंटरटेनमेंट, वायरल, ट्रेंडिग पोस्‍ट बनाने का 2 साल का अनुभव है। मैने बैतूलअपडेट, ताप्‍ती दर्शन, सांझवीर, यथार्थ योद्धा वेबसाइट पर काम किया है। अब मैं बैतूल मिरर के साथ जुड़ी हूं।

---Advertisement---

Leave a Comment