Betul News: एसडीएम एवं पटवारी निर्धारित तिथि पर अपने मुख्यालय पर रहे उपस्थित : आयुक्त श्री तिवारी

Betul News: नर्मदापुरम संभाग श्री के.जी. तिवारी ने गुरुवार को जिले की भैंसदेही तथा आमला तहसील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री तिवारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त श्री तिवारी ने कहा कि नागरिकों की प्रमुख शिकायतें राजस्व को लेकर रहती हैं। खसरा, खतौनी, नक्शा, नामांतरण, बटवारा आदि ऐसी प्रमुख एवं सामान्य शिकायतें हैं, जिनका समय पर और त्वरित निपटारा कर दिया जाता है, तो 80 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण स्वयं हो जाएगा। पटवारी एवं एसडीएम निर्धारित तिथि पर अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहे। जिससे आम जनता को यह मालूम हो को कि पटवारी किस दिन कार्यालय में उपस्थित रहेंगे, किस समय पर रहेंगे। जिससे वह यथा समय अपने कार्य के लिए कार्यालय आए।

राजस्व अधिकारी को यह सूचना चाहिए कि प्रतिदिन प्राप्त होने वाली शिकायत लगभग एक जैसी ही होती है। उनका निराकरण का तरीका भी वही है, नयापन कुछ भी नहीं। नियमानुसार यदि कार्य किया जाए तो यह सब आपके लिए सामान्य कार्यों का एक भाग है। बस कमी है तो इच्छा शक्ति की। आपको अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इन कार्यों का निपटान करना चाहिए।

यह भी पढ़े : Betul News: जेएच कॉलेज में 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाने की मांग, एनएसयूआई ने कॉलेज प्राचार्य को कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.