Betul News: झूठी शिकायतों से तंग मोबिलाइजर ने लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप
Betul News: Tired of false complaints, mobilizer alleges mental harassment
|
Betul News: बैतूल। भीमपुर ग्राम पंचायत में पदस्थ मोबिलाइजर ज्योति बिसोने ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की है कि अनावेदक संजय कुमरे पंचायत में आकर अभद्र भाषा का उपयोग करते हैं और द्वेष भावना से बार-बार झूठी शिकायतें करते हैं। इससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं, और पंचायत का कार्य भी प्रभावित हो रहा है। इस मामले की शिकायत उन्होंने भीमपुर चौकी में भी की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई।
द्वेष भावना से की जा रही शिकायतें
ज्योति बिसोने ने कहा, “संजय कुमरे द्वारा मेरे मोबिलाइजर पद की नियुक्ति को लेकर बार-बार झूठी शिकायतें की जा रही हैं, जिससे मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही हूं। उन्होंने बताया कि उनकी नियुक्ति की जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा चुकी है और सभी दस्तावेज सही पाए गए हैं। इसके बावजूद, संजय कुमरे द्वारा बार-बार झूठी शिकायतें की जा रही हैं। (Betul News)
- यह भी पढ़ें : Best Saving Plan: रोजाना 240 रुपए जमा करने पर आपको मिलेगा 24 लाख, बेहद शानदार है यह स्कीम
कलेक्टर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग (Betul News)
ज्योति बिसोने ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि संजय कुमरे की शिकायतों की उचित जांच कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। आवेदिका ने कहा कि संजय कुमरे के द्वेषपूर्ण व्यवहार और झूठी शिकायतों के कारण पंचायत का कामकाज प्रभावित हो रहा है। इससे पंचायत के अन्य सदस्य और ग्रामीण भी परेशान हैं। अनुशासनहीनता और अभद्र भाषा के उपयोग के कारण पंचायत का माहौल खराब हो रहा है और इससे पंचायत के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। कलेक्टर से त्वरित और उचित कार्रवाई की मांग की गई ताकि पंचायत का माहौल सुधर सके और सभी कर्मचारी शांतिपूर्ण और सम्मानजनक तरीके से कार्य कर सकें। (Betul News)