Betul Samachar: बैतूल। कोठी बाजार बस स्टैंड पर शहीद सरदार विष्णु सिंह गोंड की भव्य प्रतिमा 11 अगस्त को स्थापित की जाएगी और उसी दिन इसका अनावरण होगा। प्रतिमा शाहपुर में बनाई गई है और आज, 8 अगस्त को, हजारों जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के कार्यकर्ता मूर्ति लेने के लिए शाहपुर पहुंचेंगे।
जयस के जिलाध्यक्ष संदीप धुर्वे ने बताया कि प्रतिमा स्थापना दिवस के अवसर पर बैतूल जिला मुख्यालय पर विशाल महारैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश और प्रदेश के आदिवासी एवं जयस के पदाधिकारी शामिल होंगे। प्रतिमा को लाने के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया गया है।
Betul Samachar: कोठीबाजार बस स्टैंड पर स्थापित होगी सरदार विष्णु सिंह गोंड की भव्य प्रतिमा, 11 अगस्त को अनावरण
- यह भी पढ़े : Betul Ki Khabar: स्कूल परिसर में बड़े पैमाने पर रेत और गिट्टी का भंडारण, सुरक्षा और शिक्षा पर संकट
शाहपुर बस स्टैंड, निशाना जोड़, बरेठा, रामपुर खदारा जोड़, नीमपानी, पाढर, आठवामिल, जामठी फोरलाइन, सोनाघाटी, सदर, और बस स्टैंड बैतूल पर स्वागत और फूल माला अर्पण कार्यक्रम होंगे। इस भव्य आयोजन के तहत, शहीद सरदार विष्णु सिंह गोंड की प्रतिमा के अनावरण के साथ-साथ आदिवासी समाज की एकता और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली महारैली भी आयोजित की जाएगी।
बैतूल जिले के आदिवासी वीर शहीद सरदार विष्णु सिंह गोंड उइके की यह प्रतिमा उनके सम्मान में स्थापित की जा रही है, जिससे उनकी वीरता और बलिदान को हमेशा याद रखा जा सके। जयस के इस आयोजन से आदिवासी समाज में एकता और सम्मान का संदेश जाएगा। गौरतलब है कि महान क्रांतिकारी सरदार विष्णुसिंह की प्रतिमा कोठी बाजार बस स्टैंड पर वर्ष 2021 में 11 अगस्त के दिन स्थापित की गई थी, अब इसी स्थान पर जय संगठन द्वारा पुनः बड़ी प्रतिमा स्थापित की जा रही है।