Betul Samachar: बैतूल। कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में युवा महिला पोस्ट-ग्रेजुएट चिकित्सक के साथ गैंगरेप और निर्मम हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने कड़ा रुख अपनाया है। इसके मद्देनजर आईएमए जिला शाखा बैतूल ने 17 अगस्त 2024 को सुबह 6 बजे से 18 अगस्त 2024 को सुबह 6 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद रखने का निर्णय लिया है।
डॉ. अनिल कुमार पाण्डे ने जानकारी दी कि 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे सभी सदस्य तंदूरी डिलाइट्स, चक्कर रोड, बैतूल पर एकत्रित होंगे। इस दौरान वे महिला चिकित्सक के साथ हुए अमानवीय कृत्य के दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई, चिकित्सकों को सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत सुरक्षा और ड्यूटी के दौरान चिकित्सकों व स्टाफ की सुरक्षा की मांगों को लेकर कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपेंगे।
इसके साथ ही, शाम 7 बजे जिला चिकित्सालय बैतूल परिसर से कारगिल चौक तक केंडल मार्च का आयोजन किया जाएगा। आईएमए के इस कदम से चिकित्सा समुदाय में सुरक्षा और न्याय की मांग को लेकर जागरूकता बढ़ेगी।
यह भी पढ़े : Betul News: पत्रकार को धमकाने वाले सब इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, एसपी ने किया लाइन हाजिर
यह भी पढ़े : Betul News: वन सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए बैतूल वन वृत्त के 9 अधिकारी-कर्मचारियों को मिला सम्मान